केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह और भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को दिनभर मैराथन बैठक कर राज्यवार लोकसभा उम्मीदवारों के नामों पर विचार मंथन किया। पार्टी राष्ट्रीय मुख्यालय में बुधवार को दिनभर चले बैठकों के दौर के अंतर्गत शाह और नड्डा ने मध्यप्रदेश, राजस्थान, गुजरात, असम, त्रिपुरा, उत्तराखंड, झारखंड, दिल्ली और गोवा सहित अन्य कई राज्यों के प्रदेश कोर कमेटियों के नेताओं के साथ अलग-अलग बैठक कर उम्मीदवारों के नाम पर मंथन किया।
बैठक में उम्मीदवारों के नामों पर विस्तार से की चर्चा
भाजपा शासित राज्यों के मुख्यमंत्री एवं उपमुख्यमंत्रियों के साथ ही इन सभी प्रदेशों के चुनाव प्रभारी, सह प्रभारी, प्रदेश अध्यक्ष, प्रदेश संगठन महासचिव और प्रदेश कोर कमेटी के नेताओं ने अपने-अपने राज्य की लोकसभा सीटों की डिटेल और उम्मीदवारों के नामों के पैनल को शाह और नड्डा के सामने रखा। आज की बैठक में प्रदेशों से सीट वाइज आए उम्मीदवारों के नामों के पैनल पर विस्तार से चर्चा की गई।
भाजपा मुख्यालय में पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक
गुरुवार को भाजपा मुख्यालय में पार्टी के केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक होनी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में आगामी लोकसभा चुनाव के मद्देनजर उम्मीदवारों के चयन को लेकर होने वाली पार्टी सीईसी की बैठक में उम्मीदवारों की पहली सूची पर मुहर लगाई जाएगी।
बैठक में 150 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन
पार्टी सूत्रों की मानें, तो गुरुवार को होने वाली सीईसी की बैठक में 150 से ज्यादा लोकसभा सीटों पर उम्मीदवारों के नाम पर विचार मंथन हो सकता है, जिस पर अंतिम मुहर भी लगाई जा सकती है। केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक में ही यह भी तय किया जाएगा कि पार्टी लोकसभा उम्मीदवारों की अपनी पहली सूची गुरुवार को जारी करे या फिर शुक्रवार को।