UPSC CDS II 2024 : आज हर युवा का सपना होता है की वो देश के लिए कुछ करें और यही जज्बा उन्हें भारतीय सेना में भर्ती (Govt Jobs) होने को प्रेरित करता है। वही भारतीय सेना में नौकरी करने का सपना देख रहे युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि संघ लोक सेवा आयोग साल में दो बार कंबाइंड डिफेंस सर्विसेज (CDS) का आयोजन करता है। यूपीएससी ने 12वीं पास के लिए एनडीए II 2024 का नोटिफिकेशन जारी किया था। इसके अलावा आयोग ने सीडीएस 2024 का भी नोटिफिकेशन जारी कर दिया है।
Highlights
IMA और अन्य ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी और किसी भी डिसिप्लिन में बैचलर डिग्री होनी चाहिए। इसके अलावा इंडियन नेवल एकेडमी के लिए इंजीनियरिंग की डिग्री होनी चाहिए। वही एयरफोर्स एकेडमी के लिए किसी भी डिसिप्लिन में डिग्री होनी चाहिए लेकिन 12वीं साइंस स्ट्रीम (PCM) से पास होना चाहिए। यूपीएससी सीडीएस II 2024 के जरिए एसएससी (पुरुष) और महिला (नॉन टेक्निकल) कोर्स में दाखिला मिलेगा। यह कोर्स इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून, इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला, एयरफोर्स एकेडमी हैदराबाद, ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई में होगा।
इंडियन मिलिट्री एकेडमी, देहरादून (159वां कोर्स) : 100
इंडियन नेवल एकेडमी, एझिमाला कोर्स : 32
एयरफोर्स एकेडमी, हैदराबाद (प्री-फ्लाइंग) ट्रेनिंग कोर्स : 32
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (122वां एसएससी पुरुष) नॉन टेक्निकल कोर्स : 276
ऑफिसर्स ट्रेनिंग एकेडमी, चेन्नई (36वें एसएससी महिला ) नॉन टेक्निकल कोर्स : 19
सीडीएस II 2024 के लिए उम्मीदवारों की उम्र 20 से 24 साल के बीच होनी चाहिए। वहीं सीडीएस II 2024 के लिए आवेदन शुल्क 200 रुपये है। हालांकि एससी/एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों के लिए आवेदन फ्री है।
चरण 1 : सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट http://upsconline.nic.in पर जाएं।
चरण 2 : होमपेज पर यूपीएससी सीडीएस 2 भर्ती 2024 लिंक पर क्लिक करें।
चरण 3 : आवेदन फॉर्म में जानकारियां भरें।
चरण 4 : आवेदन फॉर्म सबमिट करें।
चरण 5 : आवश्यक डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें।
चरण 6 : भविष्य के के लिए सबमिट किए गए फॉर्म का प्रिंटआउट अपने पास रखें।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।