भारत

Uttar Pradesh के सीएम Yogi Adityanath ने जनप्रतिनिधियों व अधिकारियों के साथ की बैठक, इन मुद्दों पर हुई चर्चा

Desk Team

Uttar Pradesh के ग्रेटर नोएडा पहुंचे उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शुक्रवार को गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसमें पुलिस-प्रशासनिक, तीनों प्राधिकरणों के अधिकारियों के साथ तीनों विधायक भी मौजूद रहे।

Highlights Points

  • मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की जनप्रतिनिधियों के साथ समीक्षा बैठक
  • सभी अथॉरिटी को जन कल्याणकारी योजना बनाने के दिए निर्देश
  • अधिकारियों ने सीएम के सामने पेश किया परियोजनाओं का लेखा-जोखा

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गंगाजल परियोजना, होम बायर्स के मुद्दे समेत अन्य पर समीक्षा की। उन्होंने सभी अथॉरिटी को जन कल्याणकारी योजना बनाने के निर्देश दिए। सीएम योगी ने गौतम बुद्ध यूनिवर्सिटी में यमुना प्राधिकरण, ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण, नोएडा प्राधिकरण, प्रशासन व पुलिस के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक की। इसके साथ ही वर्तमान में चल रही परियोजनाएं व आगामी परियोजनाओं को लेकर भी अधिकारियों के साथ चर्चा हुई।

अधिकारियों ने परियोजनाओं का लेखा-जोखा मुख्यमंत्री के सामने पेश किया। समीक्षा बैठक में जिले की तीनों प्राधिकरण की परियोजनाओं की चर्चा के साथ ही जेवर एयरपोर्ट, फिल्म सिटी, मेडिकल डिवाइस पार्क आदि परियोजनाओं की प्रगति की विस्तृत जानकारी पेश की गई। इसके साथ ही बीते दिनों हुए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आए निवेश पर चर्चा हुई। जो निवेश ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में आया था, उसे तीनों प्राधिकरणों ने कितने प्रतिशत धरातल पर उतारा है। इसकी रिपोर्ट भी मुख्यमंत्री के सामने पेश की गई।

जनवरी में होने वाली ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी को लेकर भी तैयारियों पर सभी प्राधिकरणों ने रिपोर्ट पेश की। समीक्षा बैठक में मौजूद रहे नोएडा के विधायक पंकज सिंह ने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने माइक्रो लेवल तक विकास कार्यों की समीक्षा की है। उन्होंने तीनों अथॉरिटी और लॉ एंड ऑर्डर की समीक्षा भी की। इस बैठक में जनप्रतिनिधि पंकज सिंह ने गंगा वॉटर के स्थाई समाधान, किसान की लंबित समस्याओं, डिप्टी रजिस्ट्रार के स्थाई ऑफिस, अवैध कॉलोनी पर सख्त एक्शन की बात भी रखी है। जिस पर सीएम ने संबंधित अधिकारियों को काम करने के दिशानिर्देश दिए हैं।

सीएम योगी होम बायर्स के मुद्दे को लेकर भी काफी संजिदा दिखाई दिए। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिया है कि जल्द से जल्द होम बायर्स के मुद्दे को सुलझाया जाए और लोगों की दिक्कतों को कम किया जाए। मुख्यमंत्री ने जेवर एयरपोर्ट को लेकर भी संबंधित अधिकारियों से चर्चा की और निर्माण कार्य के काम की भी जानकारी ली।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।