भारत

उत्तराखंड के CM ने नवंबर के अंत तक राज्य की सड़कों को गड्ढा मुक्त करने के दिए निर्देश

Desk News

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को सचिवालय में लोक निर्माण विभाग की बैठक के दौरान अधिकारियों को 30 नवंबर तक सड़कों को पूरी तरह से गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए। राज्य सरकार के निर्देशानुसार मुख्यमंत्री ने सचिव लोक निर्माण विभाग एवं अन्य मण्डलीय अधिकारियों को सड़कों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये।

  • उत्तराखंड के CM ने 30 नवंबर तक सड़कों को पूरी तरह से गड्ढा मुक्त करने के निर्देश दिए
  • CM ने सचिव लोक निर्माण विभाग एवं अन्य मण्डलीय अधिकारियों को सड़कों का स्थलीय निरीक्षण करने के निर्देश दिये
  • किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध मौके पर होगी कार्रवाई
  • मुख्यमंत्री ने स्मार्ट सिटी कार्यों और आंतरिक सड़क कार्यों पर तेजी से काम करने का निर्देश दिया

लापरवाही होने पर अधिकारियों खिलाफ होगी कार्रवाई

मुख्यमंत्री धामी ने निर्देश दिए कि निर्धारित समय में सड़कें गड्ढामुक्त न होने तथा कार्यों के प्रति किसी भी प्रकार की लापरवाही पाए जाने पर संबंधित अधिकारियों के विरुद्ध मौके पर ही कार्रवाई की जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि वे किसी भी समय सड़क निर्माण कार्यों और पैचवर्क संबंधी कार्यों का इंस्पेक्शन कर सकते हैं।

मुख्यमंत्री ने सड़क कार्यों पर तेजी से काम करने का दिया निर्देश

मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्मार्ट सिटी कार्यों और आंतरिक सड़क कार्यों पर तेजी से काम करने का निर्देश दिया, रात के समय शहर में सड़क निर्माण का कार्य तेजी से किया जाए। उन्होंने कहा कि निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं होगी। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिये कि जितनी भी सड़कें बनाई जा रही हैं, उनके कार्य की गुणवत्ता की निगरानी के लिए सचिव, लोक निर्माण विभाग को नोडल अधिकारी बनाया जाए। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह सुनिश्चित किया जाए कि जहां भी निर्माण कार्य चल रहा है, वहां बैरिकेडिंग ठीक से हो तथा लोगों को आने- जाने में अनावश्यक परेशानियों का सामना न करना पड़े, इसका विशेष ध्यान रखा जाए।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।