उत्तरप्रदेश पुलिस ने साँपों के ज़हर का व्यापार कर रहे है और गैर कानूनी तरीके से उसका इस्तेमाल करने के आरोप में तीन लोगों को गिरफ्तार किया था। जिसमें एल्विश यादव का नाम भी सामने आया, जहां इस केस को लेकर पुलिस अभी उनकी भूमिका की जांच कर रही है तो वहीँ दूसरी ओर योगी सरकार के मंत्री का एलवीश को लेकर बड़ा बयान सामने आया है।
फेमस youtuber और बिग बॉस ओटीटी के विनर एल्विश यादव इन दिनों दोबारा सुर्खियां बटोर रहे हैं, अब आप सोच रहे होंगे की आखिर किसमें ? तो आपको बता दें यहां हम न उनके गाने की बात कर रहे हैं और न ही उनके बिग बॉस से जुड़े किस्सों की बल्कि हम बात कर रहे हैं, उनके ऊपर लगे आरोपों की, जहां एल्विश यादव पर साँपों के ज़हर से जुड़े कई आरोप लगे हैं की इस गैर कानूनी अपराध में उनका भी हाथ हो सकता है। हालांकि अभी up पुलिस उनपर कार्यवाही कर रही है, लेकिन यूपी सरकार के वन मंत्री अरुण सक्सेना ने ये साफ कर दिया है कि कोई भी कानून से बड़ा नही हैं। जी हाँ हल ही में वन मंत्री अरुण सक्सेना ने एल्विश यादव से संबंधित मामले की जांच को लेकर एक बड़ा बयान दिया जहां उन्होंने कहा कि 'कोई भी हस्ती कानून से ऊपर नहीं है और इस प्रकरण में कानून के अनुसार ही कार्रवाई की जाएगी'
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।