जम्मू कश्मीर

Gulmarg Terrorist Attack: गुलमर्ग आतंकी हमले में दो जवान शहीद, 2 पोर्टर ने भी गंवाई जान

जम्मू-कश्मीर में स्थित गुलमर्ग के पास बोटपथरी इलाके में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हो गए। इस हमले में 2 नागरिकों की मौत हो गई है।

Rahul Kumar Rawat

Gulmarg Terrorist Attack: जम्मू-कश्मीर में स्थित गुलमर्ग के पास बोटपथरी इलाके में सेना के वाहन पर हुए आतंकी हमले में 2 जवान शहीद हो गए। इस हमले में 2 नागरिकों की मौत हो गई है। यह हमला उस वक्त हुआ जब 18 राष्ट्रीय राइफल्स का वाहन बोटपथरी से गुजर रहा था, जो नियंत्रण रेखा से मात्र 5 किलोमीटर की दूरी पर है। इस हमले में तीन और सैनिक घायल हो गए हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

सेना के वाहन पर आतंकी हमला

इस हमले में मारे गए दोनों नागरिक सेना के लिए कुली का काम करते थे। अधिकारियों का मानना है कि इस हमले को पाकिस्तान की बॉर्डर एक्शन टीम (BAT) ने अंजाम दिया है। BAT की पहचान सीमा पार से हमलों में विशेषज्ञता रखने आतंकियों ने सेना के वाहन पर घात लगाकर हमला किया जब वह दूरदराज के बोटपथरी इलाके में पहुंचा। यह हमला सेना के काफिले को रोकने और उसमें शामिल सैनिकों को नुकसान पहुंचाने की एक साजिश थी।

CM उमर अब्दुला ने जताया दुख

इस हमले को लेकर बारामूला पुलिस की ओर से जानकारी दी गई है। पुलिस का कहना है कि नागिन पोस्ट के आसपास बूटापाथरी सेक्टर में सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच फायरिंग हुई। आतंकी हमले पर जम्मू-कश्मीर के सीएम उमर अब्दुल्ला ने दुख जताया है। उन्होंने कहा,सेना के वाहन पर हुए हमले की खबर बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। हमले में कुछ लोग हताहत और घायल हुए हैं।

सुरक्षा बलों का जवाबी ऑपरेशन

हमले के बाद सुरक्षा बलों ने तुरंत प्रतिक्रिया देते हुए इलाके में काउंटर ऑपरेशन शुरू कर दिया है। सुरक्षाबल आतंकियों को पकड़ने और सीमा पार से होने वाली इस तरह की गतिविधियों को रोकने के लिए इलाके में तलाशी अभियान चला रहे हैं।

इससे पहले प्रवासी मजदूरों पर हुआ था हमला

इससे पहले गुरुवार सुबह आतंकियों ने पुलवामा के त्राल में एक गैर-स्थानीय मजदूर को गोली मार दी थी। गोली उसके हाथ में लगी। मजदूर उत्तर प्रदेश का निवासी है। इस हमले को लेकर अधिकारियों ने बताया कि यूपी के बिजनौर के रहने वाले शुभम कुमार को बटागुंड गांव में आतंकियों ने गोली मार दी। गोली उसके हाथ में लगी थी। आनन-फानन उसको इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। पिछले एक हफ्ते में घाटी में प्रवासी मजदूरों पर ये तीसरा हमला है।