जम्मू कश्मीर

जम्मू-कश्मीर के बडगाम में भारत का MI-17V5 चॉपर दुर्घटनाग्रस्त

प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चॉपर नीचे की ओर आने लगा और थोड़ी देर बाद जोरदार आवाज आई और आग लग गई। इस मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंच गया है।

Desk Team

भारतीय वायु सेना का मिग विमान बुधवार को जम्मू-कश्मीर के बडगाम जिले में भारत का MI-17V5 चॉपर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। चॉपर  बडगाम तकनीकी हवाईअड्डे के उड़ान पर था। दुर्घटना का कारण तकनीकी खराबी बतायी जा रही है। दुर्घटनाग्रस्त चॉपर का मलबा हवाईअड्डे से सात किलोमीटर दूर खुले इलाके में पाया गया है।

दुर्घटना पर पुलिस का कहना है, "दुर्घटनास्थल पर दो शव मिले हैं।" बडगाम एसपी ने कहा, दुर्घटना स्थल पर भारतीय वायुसेना की तकनीकी टीम पहुंचेगी और हादसे के तथ्यों का पता लगाएगी। लेकिन अब तक हमें दो शव मिल चुके हैं। दुर्घटनाग्रस्त हुआ चॉपर IAF का Mi-17 ट्रांसपोर्ट चॉपर था।

सूत्रों का कहना है कि कश्मीर में चॉपर पेट्रोलिंग पर था तभी  क्रैश हो गया। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि चॉपर नीचे की ओर आने लगा और थोड़ी देर बाद जोरदार आवाज आई और आग लग गई। इस मौके पर पुलिस और बचाव दल पहुंच गया है। अभी तक वायु सेना की ओर से कोई बयान सामने नहीं आया है।