जम्मू कश्मीर

J-K Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के गांदरबल में आतंकी हमला, डॉक्टर समेत 6 मजदूरों की मौत, 5 घायल

जम्मू कश्मीर के गांदरबल में रविवार शाम को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यह हमला गांदरबल स्थित सोनमर्ग इलाके में गुंड के पास जेड-मोड सुरंग के कैंपसाइट पर काम कर रहे एक डॉक्टर समेत छह लोगों की मौत हो गई

Rahul Kumar Rawat

J-K Terror Attack: जम्मू कश्मीर के गांदरबल में रविवार शाम को बड़ा आतंकी हमला हुआ है। यह हमला गांदरबल स्थित सोनमर्ग इलाके में गुंड के पास जेड-मोड सुरंग के कैंपसाइट पर काम कर रहे एक डॉक्टर समेत छह लोगों की मौत हो गई, जबकि पांच अन्य घायल हुए। पीड़ितों में स्थानीय और गैर-स्थानीय दोनों तरह के मजदूर हैं। पुलिस का कहना है कि हमले में दो आतंकवादी शामिल थे।

  • HIGHLIGHTS

  • J-K के गांदरबल में हुई गोलीबारी में 6 लोगों की मौत

  • आतंकियों ने श्रमिकों को बनाया निशाना

  • हमले पर अमित शाह ने दी कड़ी प्रतिक्रिया

अमित शाह ने जताया दुख

गृह मंत्री अमित शाह ने मरने वालों के परिवार के प्रति संवेदना जाहिर की है। उन्होंने कहा, "इस जघन्य अपराध में शामिल लोगों को बख्शा नहीं जाएगा और उन्हें हमारे सुरक्षा बलों की तरफ से कठोर जवाब का सामना करना पड़ेगा। इस अत्यंत दुःख की घड़ी में, मैं मृतकों के परिवारों के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करता हूं। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।

CM उमर अब्दुल्ला ने की कड़ी निंदा

मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने कहा- मैं इस हमले की कड़ी निंदा करता हूं और पीड़ित परिवारों के प्रति अपनी संवेदनाएं व्यक्त करता हूं।

पूरे इलाके की घेराबंदी की गई

कश्मीर जोन पुलिस ने भी इस घटना की सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर जानकारी साझा की है। पुलिस ने कहा है कि गांदरबल के गगनगीर में आतंकी घटना। सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर दी है। पूरे इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है, जबकि डीबीपी समेत टॉप अधिकारी भी मौके पर पहुंचे। पिछले दिनों चुनावों के बाद पांच साल लंबा राष्ट्रपति शासन खत्म हुआ है। जम्मू कश्मीर में नेशनल कांफ्रेंस की अगुवाई में सरकार बनी है। उमर अब्दुल्ला राज्य के मुख्यमंत्री बने हैं। उन्होंनें सुरेंद्र चौधरी को डिप्टी सीएम बनाया है।

श्रमिकों को बनाया निशाना

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, हमलावरों ने एक सुरंग के निर्माण में लगे श्रमिकों के आवास शिविर पर गोलीबारी की, जिसमें लगभग एक दर्जन लोग घायल हो गए। इनमें से दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं चार अन्य ने अस्पताल ले जाते समय दम तोड़ दिया। मृतकों में एक डॉक्टर भी शामिल है।