जम्मू कश्मीर

J-K: उधमपुर- कठुआ में जारी मुठभेड़ में तीन आतंकवादी ढेर

Rahul Kumar Rawat

J-K: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले के बसंतगढ़ के ऊपरी इलाकों में बुधवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में तीन आतंकवादी मारे गए। बाकी छिपे आतंकियों के खिलाफ सुरक्षा बलों का सर्च ऑपरेशन जारी है। माना जा रहा है कि ढेर किए गए तीनों आतंकी जैश-ए-मोहम्मद के हैं। दरअसल, सुरक्षाबलों को उधमपुर के बसंतगढ़ इलाके में जैश-ए-मोहम्मद के 4 आतंकवादियों के छिपे होने की जानकारी मिली थी, जिसके बाद से ही इलाके को घेर कर तलाश की जा रही थी। पुलिस ने बताया कि दोनों ओर से कई राउंड फायरिंग की गई।

तीन चरणों में होंगे चुनाव

बता दें कि जम्मू कश्मीर में 10 साल बाद विधानसभा चुनाव हो रहे हैं, चुनावों के चलते आतंकवादी गतिविधियों में एकाएक तेजी देखने को मिल रही है। यहां 3 चरण में चुनाव होंगे, पहला चरण 18 सितंबर को, दूसरा चरण 25 सितंबर और तीसरा चरण 1 अक्टूबर को वोटिंग होगी। इसी के चलते खुफिया एजेंसियों को प्रदेश के कई हिस्सों में आतंकी मूवमेंट की जानकारी मिली, जिसमें जम्मू-कश्मीर चुनाव और कैलाश कुंड यात्रा पर हमले की आशंका जताई गई है। आगे कहा गया कि आतंकी सुरक्षाबलों और पुलिस के ठिकानों पर भी हमला कर सकते हैं।

कई जिलों में सर्च ऑपरेशन जारी 

जम्मू संभाग के पुंछ, राजौरी, डोडा, कठुआ, रियासी और उधमपुर के पहाड़ी जिलों में पिछले दो महीनों में सेना, सुरक्षाबलों और आम नागरिकों के खिलाफ आतंकवादी हमले हुए हैं। ऐसी रिपोर्ट मिलने के बाद कि इन हमलों के लिए 40 से 50 की संख्या में कट्टर विदेशी आतंकवादियों का एक समूह जिम्मेदार है, सेना ने चार हजार से अधिक प्रशिक्षित सैनिकों को तैनात किया है जिनमें इन जिलों के घने जंगलों में स्थित पर्वतीय युद्ध में प्रशिक्षित पैरा कमांडो शामिल हैं। आतंकवादियों ने इन पहाड़ी इलाकों में गुरिल्ला हमलों की रणनीति अपनाई है। हमला करने के बाद वे जंगलों में छिप जाते हैं।

भारी मात्रा सेना तैनात

हालांकि, सेना और सीआरपीएफ की तैनाती के साथ-साथ स्थानीय लोगों द्वारा प्रबंधित ग्राम रक्षा समितियों (वीडीसी) को मजबूत करने से हाल के दिनों में आतंकवादियों औचक हमलों को रोकने में मदद मिली है। जम्मू संभाग और कश्मीर घाटी दोनों में सुरक्षाबलों द्वारा आतंकवादियों के खिलाफ आक्रामक रुख अपनाने के बाद, अब आतंकवादियों के मुठभेड़ की घटनाएं बढ़ रही हैं। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, वे या तो ऐसी मुठभेड़ों के दौरान मारे जाते हैं या भाग जाते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।