jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर में किश्तवाड़ जिले के सुदूरवर्ती इलाके में शुक्रवार को सुरक्षाबलों और आतंकवादियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए जबकि दो जवान गंभीर रूप से घायल हुए है। घायल जवानों का इलाज जारी है। वहीं, जंगल भरे इलाकें में कई आतंकियों के छिपे रहने की आशंका। सुरक्षाबलों की टीम ने पूरे इलाकें को घेर लिया है और आगे की कार्रवाई की जा रही है। मुठभेड़ में दोनों तरफ से गोलीबारी जारी है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि किश्तवाड़ जिले के छतरू इलाके में नैदघाम गांव के ऊपरी इलाकों में पिंगनल दुगड्डा वन क्षेत्र में सुरक्षा बलों ने तलाश और खोज अभियान शुरू किया था। इसी दौरान आतंकवादियों से उनकी मुठभेड़ हो गयी। दोनों तरफ से गोलीबारी भी हुई। इससे पहले आज तड़के पुंछ जिले के सुरनकोट इलाके में मुठभेड़ के दौरान आतंकवादियों के भागने के बाद सुरक्षा बलों ने मौके से गोला-बारुद बरामद किया।
जम्मू-कश्मीर में आगामी विधानसभा चुनाव से पहले यह बड़ा आतंकी हमला है। यह हमला पीएम की जनसभा स्थल से करीब 20 किलोमीटर दूर हुआ। किश्तवाड़ में जहां यह हमला हुआ, उससे करीब 15 किलोमीटर दूर भाजपा की दो रैलियां भी चल रहीं थीं। एक जगह केंद्रीय राज्यमंत्री डॉ. जितेंद्र सिंह और दूसरी जगह राज्यसभा सदस्य गुलाम अली खटाना लोगों को संबोधित कर रहे थे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।