WEB
जम्मू कश्मीर

Jammu News: ऐतिहासिक झिड़ी मेले में बड़ी संख्या में जुटे पर्यटक, जताई खुशी

जम्मू में आयोजित ऐतिहासिक झिड़ी मेले में बड़ी संख्‍या में लोग शाम‍िल हुए। मेले के पांचवे दिन भी पूरे देश से श्रद्धालु यहां आकर बाबा जित्तो को श्रद्धांजलि अर्पित की और मेले का आनंद उठाया।

Rahul Kumar Rawat

Jammu-Kashmir: जम्मू में आयोजित ऐतिहासिक झिड़ी मेले में बड़ी संख्‍या में लोग शाम‍िल हुए। मेले के पांचवे दिन भी पूरे देश से श्रद्धालु यहां आकर बाबा जित्तो को श्रद्धांजलि अर्पित की और मेले का आनंद उठाया। यहां पर आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों ने आईएएनएस से खास बातचीत की। मेले में आए श्रद्धालुओं ने संत की समाधि पर अनुष्ठान किया और सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आनंद उठाया। मेले को सुचारू रूप से चलाने के लिए सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।

पर्यटकों ने मेले का उठाया लुफ्त

एक युवा पर्यटक संजीवनी ने न्यूज एजेंसी को बताया कि वो हर साल इस मेले में आती हैं। एक साथ बहुत सारे लोग इस मेले में आते हैं, जिनको देखकर बहुत खुशी होती है। यहां पर लोग बहुत दूर-दूर से आए हैं। उन्होंने आगे बताया कि मेले में बहुत सारे झूले लगे हुए हैं। जिनको हम टीवी पर देखते थे, वो झूले भी यहां पर दिख रहे हैं। मैं विशेष तौर पर झूलों के लिए इस मेले में आती हूं। यहां पर कोई भेदभाव देखने को नहीं मिल रहा है, सभी मिल कर यहां पर आनंद उठा रहे हैं। लोगों को यहां पर जरूर आना चाहिए।

मेले में गुम रहे लोगों ने जताई खुशी

जम्मू की रहने वाली एक अन्य महिला पर्यटक खुशी खुराना ने बताया कि झिड़ी वाले मेले में आकर बहुत खुशी हो रही है। मेले में कई सारी लोकल चीजें मिलती हैं और बहुत सारी खाने की चीजें हैं। इस मेले में बहुत सारे रंग देखने को मिल रहा है। लोग यहां पर आकर अपना अच्छा समय बिता रहे हैं। उन्होंने आगे बताया कि मेले में बहुत भीड़ है, लोगों को देखकर अच्छा लग रहा है। यहां पर सभी को आना चाहिए, वो बाबा के दर्शन भी कर सकते हैं और मेले का भी लुफ्त उठा सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।