J&K Encounter: जम्मू-कश्मीर के रियासी में शुक्रवार की शाम से सुरक्षाबलों और आतंकियों की बीच मुठभेड़ की खबर है। एक वरिष्ट पुलिस अधिकारी के अनुसार, पुलिस और सुरक्षाबलों की एक टीम ने एक बहुत ही विशिष्ट इनपुट पर रियासी में घेराबंदी और तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान जब सुरक्षाबलों की टीम संदिग्ध क्षेत्र की ओर बढ़ रहे थे तभी छिपे हुए आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर ताबड़तोड़ फायरिंग की। जिसके बाद दोनों तरफ से कई राउंड गोलियां चली। जवानों ने पूरे इलाके की घेराबंदी कर तलाशी अभियान तेज कर दिया है।
सुरक्षाबलों ने इलाकें की घेराबंदी की
जम्मू क्षेत्र के सहायक पुलिस महानिदेशक आनंद जैन ने बताया कि आतंकवादियों की मौजूदगी की खुफिया सूचना के आधार पर सुरक्षाबलों ने चस्साना रियासी पुलिस स्टेशन के अंतर्गत शिकारी इलाके में संयुक्त तलाशी अभियान शुरू किया। इस दौरान दोनों पक्षों की ओर से कई राउंड फायरिंग की गई। सुरक्षाबलों पर हुए हमले के बाद पूरे इलाके की घेराबंदी कर दी गई है। और कई आतंकियों के छिपे होने की आशंका जताई जा रही है।
चुनाव से पहले आतंकियों के नापाक मंसूबे
दरअसल, जम्मू-कश्मीर में 25 सितंबर को होने वाले विधानसभा के दूसरे चरण के मतदान में खलल डालने के लिए आतंकियों ने नापाक मंसूबे को अंजाम दिया है। आतंकियों को पुलिस व सुरक्षाबलों ने गुलाबगढ़ विधानसभा के अंतर्गत चसाना इलाके में घेर लिया है। अपने आप को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों की टीम पर गोलीबारी शुरू कर दी। रियासी मं चस्साना पुलिस स्टेशन के अंतर्गत शिकारी क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और वाहनों की चेकिंग की जा रही है।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं