Lifestyle

चिप्स का पैकेट खुला रह जाने पर हो जाता है नर्म? तो इन हैक्स का करें इस्तेमाल

Simran Sachdeva
Source: Pexels

कई बार हम चिप्स या नमकीन का पैकेट खुला रख देते हैं

जिस वजह से हवा लग जाने के बाद वो स्नैक्स सॉगी हो जाते हैं

ऐसे में हम आपको कुछ हैक्स बताएंगे जिसकी मदद से आप उन्हें फ्रेश रख पाएंगे

चिप्स के बैग में या कंटेनर में ब्रेड का एक टुकड़ा रखें. दरअसल ब्रेड नमी को सोख लेती है, जिससे चिप्स बासी नहीं होंगे

इसके अलावा, चिप्स को फ्रेश रखने के लिए आप पैकेट को डबल-बैगिंग करके रख सकते हैं

नमी को सोखने के लिए आप बैग या कंटेनर के नीचे 3-4 पेपर टॉवल रखें

चावल भी नमी सोखने का काम करता है. ऐसे में आप चावल की पोटली कंटेनर या पैकेट के अंदर रख सकते हैं

हवा और नमी से बचाने के लिए आप कैन में वाइन स्टॉपर डालें