अन्य राज्य

झारखंड के पलामू में नक्सलियों के ठिकाने से 994 कारतूस और हथियारों का जखीरा बरामद

झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षाबलों की ओर से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार को पलामू में कारतूस का जखीरा और पुलिस से लूटी गई एक राइफल बरामद की गई।

Rahul Kumar Rawat

झारखंड में विधानसभा चुनाव के मद्देनजर पुलिस और सुरक्षाबलों की ओर से चलाए जा रहे सर्च ऑपरेशन के दौरान शुक्रवार को पलामू में कारतूस का जखीरा और पुलिस से लूटी गई एक राइफल बरामद की गई। बरामद कारतूसों की संख्या 994 है और ये अमेरिका और सर्बिया की कंपनियों द्वारा बनाए गए हैं। पलामू की एसपी रिष्मा रमेशन ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि बरामद कारतूस और हथियार माओवादी नक्सलियों के हैं। माना जा रहा है कि नक्सलियों द्वारा इसका इस्तेमाल चुनावी प्रक्रिया के दौरान आतंक फैलाने और पुलिस एवं सुरक्षाबलों को नुकसान पहुंचाने के लिए किया जाना था।

  • HIGHLIGHTS

  • झारखंड में पुलिस-सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता

  • 994 जिंदा कारतूस, हथियारों का जखीरा बरामदद

  • नक्सलियों द्वारा आतंक फैलाने की साजिश नाकाम

जमीन के अंदर से मिला हथियारों का जखीरा

उन्होंने बताया कि बिहार की सीमा से सटे पलामू जिले के पिपरा थाना क्षेत्र में झरना पहाड़ के पास नक्सलियों द्वारा हथियार और गोली जमीन में गाड़ कर रखे जाने की गुप्त सूचना मिली थी। इसके आधार पर उन्होंने छतरपुर के एसडीपीओ अवध किशोर यादव, अंचल निरीक्षक द्वारिका राम, पिपरा थाना प्रभारी विमल कुमार की अगुवाई में ऑपरेशन के लिए टीम गठित की, जिसने सघन सर्च अभियान चलाकर पहाड़ की तराई के पास से एक प्लास्टिक के झोले में छिपाकर रखा पैकेट बरामद किया। उसमें 0.22 एमएम के 914 जिंदा कारतूस और 60 अन्य हथियारों के कारतूस मिले। उसी स्थान से प्वाइंट 303 मैगजीन एवं बोल्ट लगी राइफल भी बरामद की गई।

चुनाव को लेकर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

यह राइफल संभवतः पुलिस से लूटी गई है। एसपी ने कहा कि 0.22 एमएम की कारतूसों को संभवतः आईईडी एवं ग्रेनेड में इस्तेमाल करने के लिए इकट्ठा किया गया था, क्योंकि इसका रेंज शॉर्ट होता है। आईईडी एवं ग्रेनेड में इस्तेमाल करने से यह काफी घातक हो जाता है। जिस इलाके से यह बरामदगी हुई है, वहां 15 लाख का इनामी माओवादी नक्सली कमांडर नीतेश यादव उर्फ इरफान और उसका दस्ता सक्रिय है। सुरक्षा बल उनकी गिरफ्तारी के लिए भी सर्च ऑपरेशन चला रहे हैं। बता दें कि झारखंड में विधानसभा के चुनाव 13 एवं 20 नवंबर को दो चरणों में कराए जाने हैं। चुनावी प्रक्रिया के दौरान नक्सली बाधा न खड़ी कर पाएं, इसके लिए चुनाव आयोग के निर्देश पर फिलहाल पैरा मिलिट्री फोर्स की 100 कंपनियों की तैनाती की गई है।