अन्य राज्य

भूपेश बघेल का बड़ा फैसला, बिजली कंपनी के कर्मचारियों को मिलेगा ओल्ड पेंशन का लाभ

Desk Team

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सीएम भूपेश बघेल की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक संपन्न हुई। इस बैठक में छत्तीसगढ़ स्टेट पॉवर कंपनीज के अधिकारी-कर्मचारियों के लिए पुरानी पेंशन योजना बहाल करने का फैसला किया है। इसका फायदा उन कर्मचारियों को मिलेगा जो 1 जनवरी 2004 या इसके बाद नियुक्त हुए हैं।

10 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को लाभ
बघेल सरकार के इस फैसले से पावर कंपनी के 10 हजार अधिकारी-कर्मचारियों को लाभ मिलेगा। सीएम बघेल ने इसकी घोषणा शुक्रवार को कांकेर में आयोजित नगरीय निकाय एवं पंचायती राज महासम्मेलन में की थी। जिस पर कैबिनेट ने इसको मंजूरी दे दी है।रायपुर में सीएम हाउस में हुई कैबिनेट की बैठक में महुआ के संग्रहण, मूल्य संवर्धन, प्रसंस्करण और उपयोग को प्रोत्साहन देने के लिए राज्य महुआ बोर्ड के गठन का फैसला भी हुआ है। बता दें कि छत्तीसगढ़ में महुआ के वृक्ष अधिक संख्या में पाए जाते हैं। महुआ के फूल का पशु, पक्षी और इंसान भी उपयोग करते हैं, इसके बीज से तेल भी निकलता है तथा इसके फूल में औषधीय गुण होते हैं।

राज्य में महुआ की उपलब्धता, इसके उपयोग और वनक्षेत्र के समीप निवास करने वाले लोगों की आजीविका का मुख्य स्त्रोत होने से जरूरी था कि इसके विकास के लिए प्रयास किए जाएं। इसीलिए अलग से महुआ बोर्ड का गठन किया गया है।