अन्य राज्य

CM पुष्कर सिंह धामी ने दुबई में किया रोड शो, करोड़ों के MoU किए साइन

Desk Team

Uttarakhand: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूएई के दौरे पर गए हुए हैं। बता दें मंगलवार को उन्होंने 'इन्वेस्ट इन उत्तराखंड' अभियान के तहत दुबई में आयोजित रोड शो में अंतरराष्ट्रीय निवेशकों और एनआरआई उद्योगपतियों को संबोधित किया। इस दौरे पर मुख्यमंत्री अब तक करोड़ों के एमओयू साइन कर चुके हैं।
उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023′ के लिए आमंत्रित
आपको बता दें मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार के प्रयासों से उत्तराखंड में निवेश प्रक्रिया को सरल एवं पारदर्शी बनाकर निवेशकों के लिए अनुकूल माहौल तैयार किया गया है। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम में उपस्थित सभी निवेशकों को दिसंबर माह में देहरादून में आयोजित होने वाले 'उत्तराखंड ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट 2023' के लिए आमंत्रित किया। उन्होंने आगे कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश के पहले प्रधानमंत्री हैं जो आदि कैलाश पर गए। आज चारधाम आने वाले यात्रियों की संख्या 50 लाख का आंकड़ा पार कर गई है. मैं आप सभी को उत्तराखंड में आमंत्रित करता हूं। आजादी के अमृतकाल में प्रधानमंत्री के नेतृत्व में भारत की स्वीकारीयता आज पूरे विश्व में बढ़ गई है।
जी-20 की सफलता का किया जिक्र
दरअसल, जी-20 की सफलता का जिक्र करते हुए सीएम ने कहा कि इस बार जी-20 समिट की बैठक छोटे छोटे शहरों में भी हुई. आज पूरा भारत समान रूप से विकास कर रहा है। पूरी दुनिया के लोग निवेश और उद्योग के लिए भारत में भविष्य देख रहे हैं। देवभूमि उत्तराखंड में 75 प्रतिशत भू भाग जंगल हैं। पूरे उत्तराखंड में जिस जगह आपकी नजर आएगी वहां आपको नया डेस्टिनेशन मिलेगा। आप सभी एक बार जरूर उत्तराखंड आइए।उत्तराखंड लोगों को स्वच्छ पानी वायु देने का काम करता है।
करोड़ों के MoU किए साइन
इस दौरान पुष्कर सिंह धामी ने बताया कि हमने इकोलॉजी और इकोनॉमी में संतुलन बनाया है। प्रधानमंत्री ने आदि कैलाश की धरती से इस बात को दोहराया है कि 21वीं सदी का तीसरा दशक उत्तराखंड का होगा।'इन्वेस्ट इन उत्तराखंड' मिशन के अंतर्गत दुबई में दूसरे चरण की बैठक में विभिन्न उद्योग समूहों के साथ 6475 करोड़ के एमओयू साइन किए, इसके साथ प्रथम दिवस कुल 11925 करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए जा चुके हैं।