केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह द्वारा कांग्रेस को आरक्षण विरोधी पार्टी बताए जाने पर सांसद प्रमोद तिवारी ने सवाल उठाए। उन्होंने मीडिया से बातचीत में कहा कि जब अमित शाह पैदा नहीं हुए थे, कांग्रेस ने उस समय आरक्षण दिया था। कांग्रेस सांसद प्रमोद तिवारी ने महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव पर न्यूज एजेंसी से बातचीत में कहा, यहां एक जोड़ने वाली सरकार को हटाया गया और उसकी जगह एक विश्वासघाती सरकार आई, जिसने सबका विश्वास तोड़ा। महाराष्ट्र की स्वाभिमानी जनता ने मन बना लिया है कि महायुति जाएगी और महाविकास अघाड़ी की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बनेगी। हमारा गठबंधन काफी मजबूत है और कार्यकर्ताओं का मनोबल भी बढ़ा हुआ है।
प्रमोद तिवारी का शाह पर तीखा हमला
प्रमोद तिवारी ने अमित शाह के बयान पर सवाल उठाते हुए कहा, जब अमित शाह पैदा भी नहीं हुए थे, तब कांग्रेस ने आरक्षण दिया था। उन्हें इतिहास और संविधान पढ़ लेना चाहिए। मैं आरोप लगाता हूं कि भाजपा बाबा साहेब भीमराव अंबेडकर के संविधान को खत्म कर मोदी-शाह का संविधान लाना चाहती है, लेकिन कांग्रेस के जीते जी यह पूरा नहीं होगा। कांग्रेस सांसद ने भाजपा पर भी हमला बोला। उन्होंने कहा, भाजपा की आदत है कि पहले उनका नेता लड़ता है और जब उसे मुंह की खानी पड़ती है तो इनके जुड़वा भाई ओवैसी को बुलाया जाता है, जब उनसे भी काम नहीं चलता है। इसके बाद वह सीबीआई को काम पर लगाया जाता है।
भाजपा के विचारों में अंग्रेजों का DNA- प्रमोद तिवारी
उन्होंने आगे कहा, भाजपा के विचारों में अंग्रेजों का डीएनए है। डिवाइड एंड रूल अंग्रेजों का नारा था और भाजपा ने भी उसे अपना लिया है। इसी बात को प्रधानमंत्री बोल रहे हैं, लेकिन दुर्भाग्य है इस देश की कुर्सी का, जिस पर नेहरू, इंदिरा, शास्त्री और अटल बिहारी वाजपेयी जैसे नेता बैठे हों, अब उस कुर्सी पर एक ऐसे प्रधानमंत्री बैठे हैं, जो जोड़ने के बजाय, तोड़ने की बात कर रहे हैं।
महाराष्ट्र में हम हर वादे को पूरा करेंगे
प्रमोद तिवारी ने महायुति की घोषणा का जिक्र करते हुए कहा कि कांग्रेस का स्टैंड साफ है, जो यह लोग देंगे, हम उससे ज्यादा देने जा रहे हैं। कांग्रेस विश्वसनीय है, इसलिए लोग हम पर विश्वास कर रहे हैं। तेलंगाना, हिमाचल प्रदेश और कर्नाटक में हमने जो वादा किया था, उसे पूरा किया है। महाराष्ट्र में हम अपने एक-एक वादे को पूरा करेंगे।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।