अन्य राज्य

Dehradun: सुरंग से बाहर आए मजदूर तो ख़ुशी मे जमकर थिरके सीएम धामी,आवास में मनाई गई ईगास बग्वाल

Desk Team

सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों के सकुशल बाहर आने की खुशी में बुधवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की उपस्थिति में पूरे हर्षोल्लास से ईगास मनाई गयी । उत्तराखंड में दीवाली के दस दिन बाद ईगास या बूढ़ी दीवाली मनाई जाती है ।
हांलांकि, दीवाली वाले दिन सुरंग हादसा होने तथा उसके बाद फंसे श्रमिकों को सुरंग से बाहर निकालने के प्रयासों के पूरा न होने के कारण मुख्यमंत्री ने त्योहार नहीं मनाया था।सीएम आवास में देर शाम हर्षोल्लास से मनाई गयी ईगास में सिलक्यारा सुरंग से बाहर आए मजदूरों के परिजन भी शामिल हुए। मुख्यमंत्री ने श्रमिकों के परिजनों को फूलों की माला पहनाई तथा उन्हें शाल ओढ़ाकर सम्मानित भी किया। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम भी आयोजित किए गए जिनके जरिए श्रमिकों के परिजन राज्य की लोक संस्कृति से रूबरू भी हुए।

सीएम आवास पर मनाया गया 'इगास बग्वाल'
'इगास बग्वाल' समारोह के दौरान काफी आतिशबाजी भी हुई. देहरादून में सीएम आवास पर सभी ने मिलकर पटाखे भी फोड़े. वहीं सीएम पुष्कर सिंह धामी ने अपने आवास पर 'इगास बग्वाल' समारोह में शामिल हुए मजदूरों के परिजनों को सम्मानित भी किया. 'इगास बग्वाल' समारोह के दौरान बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष महेंद्र भट्ट संग कई बीजेपी नेता भी मौजूद रहे.
मजदूरों को एक-एक लाख की सहायता राशी
दीपावली के ही दिन आए भूस्खलन के कारण सभी मजदूर सुरंग में फंस गए थे. जिस कारण उनके परिजनों ने दीपावली नहीं मनाई थी. ऐसे में सीएम धामी ने देहरादून में सीएम आवास पर दीपावली मनाने की घोषणा की थी. जिसके लिए उन्होंने सुरंग से रेस्क्यू किए गए मजदूरों और उनके परिजनों को आमंत्रित किया था. इससे पहले सीएम धामी ने रेस्क्यू के बाद चिन्यालीसौण सीएचसी में भर्ती होने पर सभी मजदूरों को एक-एक लाख के चेक सहायता राशी के तौर पर दिए थे.