अन्य राज्य

Jharkhand: ED द्वारा गिरफ्तारी के खिलाफ हेमंत सोरेन की याचिका पर SC में आज होगी सुनवाई

Desk News
Hemant Soren's Hearing : झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को लेकर धन शोधन घोटाले के मामले में ईडी की गिरफ्तारी के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट में दायर याचिका पर आज यानी 13 मई को सुनवाई होनी है। न्यायमूर्ति संजीव खन्ना और न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता की पीठ सोरेन की याचिका पर सुनवाई करेगी।

इससे पहले हेमंत सोरेन ने लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए अंतरिम जमानत की मांग की थी। 3 मई को हाईकोर्ट ने उनकी याचिका खारिज कर दी, और हाई कोर्ट ने मनी लॉन्ड्रिंग मामले में उन्हें जमानत देने से इनकार कर दिया। याचिका खारिज किए जाने के खिलाफ हेमंत सोरेन ने सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की है, जिस मामले पर 13 मई को सुनवाई यानी आज सुनवाई होने हैं।

दरअसल, रांची के बरगाई अंचल के 8.86 एकड़ जमीन घोटाले के आरोप में पूर्व सीएम हेमंत सोरेन जेल में बंद है। लैंड स्कैम केस में गिरफ्तार झारखंड के पूर्व सीएम हेमंत सोरेन ने स्पेशल पीएमएलए कोर्ट में जमानत याचिका दायर की थी। सोरेन 31 जनवरी से मनी लांड्रिंग केस में जेल में बंद हैं। उन्हें ईडी ने गिरफ्तार किया था। उनकी जमानत याचिका ख़ारिज कर दी गई थी।

बता दें कि, ईडी ने हेमंत सोरेन को मनी लांड्रिंग के मामले में 31 जनवरी को लंबी पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। ईडी ने मामले में लगभग 5500 पन्ने का एक प्रॉसिक्यूशन कंप्लेन भी दायर किया था, जिस पर स्पेशल कोर्ट ने संज्ञान भी ले लिया है। फिलहाल गिरफ्तारी के बाद हेमंत सोरेन जेल में हैं।