अन्य राज्य

Madhya Pradesh: कंप्यूटर बाबा ने शिवराज सरकार की योजनाओं पर उठाए कई सवाल, जानिए क्या कहा?

Desk Team

जल्द ही मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव होने वाले है। इस दौरान पार्टियों के बीच आरोप-प्रत्यारोप का सिलसिला भी जारी है।इसी बीच अब नामदेव दास त्यागी उर्फ कंप्यूटर बाबा भी शिवराज सिंह चौहान की बीजेपी सरकार पर हमलावर दिख रहे हैं। उनका आरोप लगाते हुए कहा, 'मध्य प्रदेश सरकार कई तरह की योजना तो ला रही है लेकिन हमारी गऊ माता के लिए कोई योजना नहीं ला रही, क्योंकि गऊ माता वोट नहीं देतीं.'
कमलनाथ की तारीफ करते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा
वहीं, कमलनाथ की तत्कालीन सरकार की तारीफ करते हुए कंप्यूटर बाबा ने कहा कि कमलनाथ जब मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने गऊ माता के लिए कई योजनाएं शुरू की थीं, लेकिन शिवराज सिंह ने वो सभी योजनाएं बंद कर दीं। साथ ही बड़ा आरोप लगाते हुए ये भी कहा कि शिवराज सरकार सनातनियों की सरकार होने की बात करती है लेकिन उनको ही ठगने का काम करती है।
कंप्यूटर बाबा का कहना है कि उन्हें शिवराज सिंह चौहान से कोई बैर नहीं है, लेकिन उनका मानना है कि बीजेपी सनातन धर्म और गाय का इस्तेमाल अपनी राजनीति के लिए करती है।
आखिर कौन है कंप्यूटर बाबा?
दरअसल, साल 2018 में पहली बार नामदेव दास त्यागी का नाम सुर्खियों में आया था जब एमपी विधानसभा चुनाव से कुछ समय पहले ही शिवराज सरकार ने उन्हें राज्य मंत्री का दर्जा दिया था। हालांकि बाद में त्यागी कांग्रेस की तरफ हो गए। उन्हें 'कंप्यूटर बाबा' का नाम दिग्विजय सिंह ने दिया था, क्योंकि दिग्विजय मानेत हैं कि उनका दिमाग कंप्यूटर जितना तेज है।