अन्य राज्य

मुंबई के गोरेगांव में हुआ बड़ा हादसा, इमारत में आग लगने से हुई 7 लोगों की मौत

Desk Team

मुंबई में भीषण हादसा हो गया है। जहां आज की चपेट में आने के कारण सात लोगों की मौत हो गई जबकि 45 से ज्यादा लोगों के घायल होने की सूचना मिल रही है। जैसे ही इस सूचना मिली तुरंत ही मौके पर स्थानीय लोगों ने पुलिस और बचाव टीम को बुलवाया। दरअसल ये घटना है मुंबई के गोरेगांव के जी प्लस बिल्डिंग की जहां दूसरे मंजिल में आग लगी ही। पुलिस अधिकारियों द्वारा बताया जा रहा है कि इमारत की आग बुझाने का नाम नहीं ले रही जिसे बुझने की पूरी कोशिश की जा रही है। बताया जा रहा है कि जितने भी लोग जख्मी हुए हैं उन्हें इलाज के लिए कपूर अस्पताल में भर्ती कराया गया है, इमारत में आग कैसे लगी और अभी कितने लोग घायल है इसका अनुमान लगाना बेहद मुश्किल है हालांकि बताया जा रहा है कि शॉर्ट सर्किट होने के कारण ही आग लगी है।

इमारत में आग लगने के बाद कई लोग घायल

इमारत में आग लगने के बाद कई लोग घायल हुए तो कई मासूमों ने अपनी जान गवा दी जिसके बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है और पूरे सोसाइटी में कहर के बादल छा चुके हैं। स्थानीय लोग घायलों की जल्द से जल्द स्वस्थ होने की दुआ कर रहे हैं। इसाक में और कितने लोग घायल हैं यह तो पूरे रेस्क्यू के बाद ही पता चलने वाला है क्योंकि अभी भी कई लोगों की इमारत में फंसे होने की खबर सामने आ रही है। आपको बता दे कि यह घटना मुंबई के गोरेगांव के आजाद नगर में मौजूद समर्थ नामक बिल्डिंग की है। जहां सूचना मिलते ही दमकल विभाग की कई गाड़ियां मौके पर पहुंच गई। आग लगने के कारण पार्किंग में खड़ी पांच कर और 30 से अधिक बाइक जलकर खाक हो चुकी है इतना ही नहीं बल्कि फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियों की मदद से आग पर अभी काबू पाया जा रहा है।