कर्नाटक के मेंगलुरु से एक घटना सामने आ रही है जहां कर्नाटक के प्रसिद्ध काद्री श्री मंजूनाथ मदिंर के पास एक मेले में मुस्लिम व्यपारी सामान बेच रहा था। जिसके विरुध कुछ संगठन ने वहां पर एक बैनर लगा दिया था जिसमें मुस्लिम व्यपारी को दूकान न लगाने की चेतावनी दी थी। पुलिस प्रशासन ने आपत्तिजनक बैनर को हटा दिया है।
पुलिस का इस मामले में क्या कहना है?
पुलिस सूत्रों ने कहा कि विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल द्वारा लगाए गए बैनर बृहस्पतिवार को हटा दिए गए। मेला 15 जनवरी को शुरू हुआ था और 21 जनवरी को समाप्त होगा। दक्षिणपंथी संगठनों द्वारा लगाए गए बैनर बृहस्पतिवार को देखे गए, जिनमें कुकर के जरिये किए गए विस्फोट का उल्लेख किया गया और आरोप लगाया गया कि मामले के आरोपियों का निशाना काद्री मंजूनाथ मंदिर था।
आखिर क्या लिखा था बैनर के अंदर?
बैनर पर यह भी लिखा था कि ऐसी मानसिकता वाले और मूर्ति पूजा का विरोध करने वाले लोग पूजा स्थल के पास मेले के दौरान व्यवसाय नहीं कर सकते और केवल हिंदू धर्म के रीति-रिवाजों एवं अनुष्ठानों में विश्वास रखने वाले व्यापारियों को ही व्यवसाय जारी रखने की अनुमति दी जाएगी।
मंदिर प्रशासन का क्या कहना है?
धार्मिक बंदोबस्ती विभाग के अंतर्गत आने वाले मंदिर प्रशासन ने मंदिर मेले के आसपास लगाए गए बैनर पर लिखी बातों को खारिज किया है। पुलिस ने कहा कि शांति और सद्भाव बनाए रखने के लिए बैनर हटा दिए गए और इस संबंध में अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं कराई गई है।