केरल के दो दिवसीय दौरे पर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने आगामी विधानसभा चुनाव के लिए कांग्रेस नीत यूडीएफ की तरफ से चुनाव प्रचार की बुधवार को वस्तुत: शुरुआत की। वहीं अपने दौरे के दुसरे दिन वायनाड के कलपट्टा में कांग्रेस नेता ने केंद्र सरकार पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि ज़्यादातर किसान बिल की डिटेल को नहीं समझते हैं, अगर वो इसे समझेंगे तो पूरे देश में आंदोलन शुरू हो जाएंगे।
राहुल ने कहा कि आप आज देश की स्थिति जानते हैं, हर किसी के लिए यह स्पष्ट है कि क्या चल रहा है। भारत की अर्थव्यवस्था 2-3 बड़े व्यापारियों के हित में पीएम द्वारा चलाया जा रहा है। आज हर एक उद्योग पर 3-4 लोगों का एकाधिकार है। उन्होंने कहा कि कुछ साल पहले मैंने देखा कि भारत के किसानों पर हमला करने का प्रयास किया गया था। इसकी शुरुआत भट्टा पारसौल में हुई थी, जब उनकी जमीन को छीना जा रहा था।
उन्होंने कहा कि मुझे एहसास हुआ कि यह एक समस्या थी और मैंने कांग्रेस पार्टी के अंदर एक बातचीत शुरू की। उस का परिणाम एक नया भूमि अधिग्रहण बिल था। हमने पुराने ब्रिटिश बिल को निकाल दिया और एक बिलकुल नया बिल लाया, जिसने हमारे किसानों को मुआवजे और सुरक्षा की गारंटी दी … पहली बात नरेंद्र मोदी जी ने जब पीएम बने तो इस बिल को खत्म करने की कोशिश कर रहे थे। हमने उसे संसद में लड़ा और उसे खत्म होने से रोका।
वहीं बुधवार को राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर हमला बोला और आरोप लगाया कि वह देश को ''कमजोर और तबाह कर रहे हैं।'' उन्होंने यह दावा भी किया कि पहली बार चीन के सैनिक ''भारतीय सीमा के अंदर बैठे हुए हैं।''