अन्य राज्य

सेंथिल बालाजी को नहीं मिली राहत, कोर्ट ने 11 जनवरी तक बढ़ाई हिरासत

Desk Team

चेन्नई की एक सत्र अदालत ने तमिलनाडु के मंत्री वी सेंथिल बालाजी की हिरासत बृहस्पतिवार को 11 जनवरी तक बढ़ा दी। प्रवर्तन निदेशालय ने धनशोधन के मामले में 14 जून 2023 को द्रमुक नेता को गिरफ्तार किया था जो फिलहाल यहां पुझल जेल में बंद हैं।अभियोजन पक्ष ने बालाजी को जेल से वीडियो-कॉन्फ्रेंस के माध्यम से प्रधान सत्र न्यायाधीश एस. अल्ली के समक्ष पेश किया था जिन्होंने मंत्री की न्यायिक हिरासत बढ़ा दी।

बालाजी को ईडी ने कथित रूप से पैसे देकर नौकरी देने से जुड़े धनशोधन के मामले में गिरफ्तार किया था। यह मामला तब का है जब वह पूर्ववर्ती अन्नाद्रमुक सरकार के दौरान परिवहन मंत्री थे। गिरफ्तारी के तुरंत बाद, एक निजी अस्पताल में उनकी बाईपास सर्जरी की गई। बाद में, ईडी ने उन्हें पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया और उसके बाद उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अदालत समय-समय पर उनकी हिरासत बढ़ाती रही है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।