आज पूरा देश पीएम मोदी का जन्मदिन मना रहा है। बता दें की 73 सालों सालों के सफर में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने काफी लोकप्रियता हासिल की है फिर चाहे वह बात भारत की हो या फिर किसी अन्य देश की हो बच्चों के अंदर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का क्रेज काफी ज्यादा है। भारत के पीएम मोदी आज 17 सितंबर के दिन 73 वर्ष की हो जाएंगे पीएम मोदी के जन्मदिन पर आज विश्वकर्मा जयंती भी है। आज पुरे देश भर में पीएम मोदी के जन्मदिवस को काफी अलग-अलग ढंग में मनाया जाए रहा है. जहां पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में भी बच्चो द्वारा बड़े ही ख़ास तरीके से उनके जन्मदिवस को मनाया गया। चलिए जानते हैं कैसे?
कैसे सिलीगुड़ी में बच्चो ने मनाया पीएम मोदी का जन्मदिन ?
पश्चिम बंगाल के सिलीगुड़ी में कई बच्चों ने रविवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 73वां जन्मदिन अनोखे तरीके से मनाया और प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं दीं।दृश्यों में बच्चों को पीएम मोदी के चेहरे पर मास्क पहने हुए दिखाया गया, और जन्मदिन समारोह के एक हिस्से के रूप में केक काटते समय उन्होंने प्रधानमंत्री के समान पोशाक भी पहनी। शिक्षकों ने बताया की बच्चों को सरकार के प्रमुख के रूप में प्रधान मंत्री के महत्व को बताने के लिए जन्मदिन मनाया गया था।"हम पीएम मोदी का जन्मदिन मना रहे हैं, हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम उन्हें (बच्चों को) इस दिन के महत्व के बारे में बताएं क्योंकि प्रधानमंत्री सरकार के प्रमुख हैं इसलिए हमारे लिए इस विशेष क्षेत्र के बारे में जानकारी देना महत्वपूर्ण है।"