अन्य राज्य

सभी छह विधानसभा सीट जीतेगी तृणमूल कांग्रेस : कुणाल घोष

पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस सभी सीटों पर अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं

Shera Rajput

पश्चिम बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हो गया। भाजपा और तृणमूल कांग्रेस सभी सीटों पर अपनी-अपनी जीत के दावे किए हैं।

बंगाल में सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे - घोष

तृणमूल नेता कुणाल घोष ने इन सीटों पर हुए उपचुनाव और भाजपा नेता शुभेंदु अधिकारी के बयान पर प्रतिक्रिया दी है। उन्होंने कहा है कि बंगाल में भाजपा को जनता पसंद नहीं करती है क्योंकि भाजपा बंगाल के खिलाफ है। बंगाल में सभी सीटों पर जीत हासिल करेंगे।

चुनाव आयोग के अनुसार, पश्चिम बंगाल की सिताई सीट पर 66.35 प्रतिशत वोटिंग, मेदिनीपुर में 71.85 प्रतिशत, नैहाटी में 62.10 प्रतिशत, हाराओ में 73.95 प्रतिशत, तलडांगरा में 75.20 प्रतिशत और मदारीहाट में 64.15 फीसदी मतदान हुआ है।

लोकतंत्र के अनुसार ही काम होगा - तृणमूल नेता

सुप्रीम कोर्ट द्वारा बुलडोजर कार्रवाई पर दिए बयान पर तृणमूल नेता ने कहा कि देश में लोकतंत्र है और अगर किसी पर तोड़फोड़ की कार्रवाई होनी है तो उसके लिए कोर्ट का निर्देश जरूरी है। आप किसी के खिलाफ हैं तो कहेंगे कि बुलडोजर की कार्रवाई करेंगे? सुप्रीम कोर्ट ने भाजपा को याद दिलाया है कि लोकतंत्र के अनुसार ही काम होगा।

विधानसभा चुनाव पर पूछे गए एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा है कि ममता बनर्जी की सरकार में विकास की बात होती है और विकास हुआ है। यहां की जनता ने तृणमूल सरकार में विकास देखा है। केंद्र सरकार बंगाल के प्रति सौतेला व्यवहार कर रही है। बंगाल के हिस्से का पैसा रिलीज नहीं किया जा रहा है। भाजपा जानती है कि जनता उन्हें वोट नहीं करेगी, इसलिए केंद्र सरकार बंगाल के हिस्से का पैसा नहीं जारी कर रही है। उन्होंने कहा कि बंगाल की छह विधानसभा सीटों पर हुए उपचुनाव में तृणमूल कांग्रेस छह में से छह सीट जीतने जा रही है।

राज्यपाल खुद पत्र लिखते हैं और खुद पढ़ते हैं - कुणाल घोष

आर.जी. कर मामले में पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने कोलकाता के पूर्व पुलिस आयुक्त विनीत गोयल के बारे में मुख्य आरोपी के दावों पर मुख्यमंत्री ममता बनर्जी से रिपोर्ट मांगी। इस पर कुणाल घोष ने कहा कि राज्यपाल खुद पत्र लिखते हैं और खुद पढ़ते हैं।