political

Bihar News : बिहार में जमीन को लेकर विवाद, 10 महिलाओं ने की आत्मदाह की कोशिश

Abhishek Kumar

Bihar News : बिहार में जमीन को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है। सोमवार को कटिहार से एक ऐसा मामला सामने आया, जहां जमीन विवाद को लेकर 10 महिलाओं ने अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। हालांकि, पुलिस प्रशासन की तत्परता के कारण किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं हुआ।

Bihar News :10 महिलाओं ने की आत्मदाह की कोशिश

बिहार में जमीन को लेकर विवाद कोई नई बात नहीं है। सोमवार को कटिहार से एक ऐसा मामला सामने आया, जहां जमीन विवाद को लेकर 10 महिलाओं ने अपने शरीर पर पेट्रोल उड़ेलकर आत्मदाह का प्रयास किया। इस घटना से कुछ देर के लिए कटिहार समाहरणालय में अफरातफरी की स्थिति उत्पन्न हो गई। सोमवार सुबह ऑफिसर्स कॉलोनी की 10 से 12 महिलाएं दबंगों द्वारा जमीन पर अवैध कब्जा करने की शिकायत लेकर समाहरणालय पहुंची।इनका कहना है कि अधिकारियों और पुलिस को सूचना देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं की गई। इसी को लेकर आक्रोशित महिलाओं ने समाहरणालय गेट के सामने सामूहिक आत्मदाह का प्रयास किया।

Bihar News : हालांकि, मौके पर मौजूद अधिकारियों ने महिलाओं को ऐसा करने से रोक लिया । इसके बाद इन महिलाओं के शरीर पर पानी की बौछार की गई। महिलाओं का आरोप है कि ऑफिसर्स कॉलोनी पर 60 से 70 लोग एक साथ पहुंचे और उनके घरों में तोड़फोड़ की और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश की। इस दौरान दबंगों ने उन लोगों से मारपीट भी की।

Bihar News : कटिहार के अनुमंडल पदाधिकारी आलोक चंद्र चौधरी ने आईएएनएस को बताया कि कथित पीड़ित महिलाओं से पूछताछ की गई है। जिस जमीन की बात की जा रही है। उस पर पहले से ही न्यायालय में मामला चल रहा है। इस मामले की पूरी जांच कराकर ही कुछ और बोल पाएंगे। सोमवार को विधि व्यवस्था का मामला उत्पन्न हुआ था, किसी को कोई नुकसान नहीं हुआ है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं