पंजाब

पटियाला में दो समूहों के बीच झड़प दुर्भाग्यपूर्ण….., बोले सीएम भगवंत मान

खबरों के मुताबिक पटियाला में हुई हिंसा की घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है।

Desk Team
पंजाब के पटियाला में जुलुस निकालने को लेकर दो गुटों में झड़प हो गई है जिसमे जमकर पत्थरबाजी तथा तलवारे लहराने की खबर सामने आई है। दरअसल जिले में शिवसेना कार्यकर्ताओं की ओर से खालिस्तान मुर्दाबाद की रैली निकाली गई थी। रैली के दौरान कई सिख संगठन और हिंदू कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए जिसके बाद यह झड़प शुरू हुई। झड़प को रोकने के लिए पुलिस ने दोनों पक्षों को समझाने की कोशिश की तो लोगों ने उन पर ही पथराव कर दिया जिसमे एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मी घायल हो गए।  
भगवंत मान ने कहा 
खबरों के मुताबिक पटियाला में हुई हिंसा की घटना पर पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान ने कहा है कि पटियाला में झड़प की घटना बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है। मैंने डीजीपी से बात की, इलाके में शांति बहाल कर दी गई है। सीएम ने कहा कि हम स्थिति की बारीकी से निगरानी कर रहे हैं और किसी को भी राज्य में अशांति पैदा नहीं करने देंगे। पंजाब की शांति और सद्भाव अत्यंत महत्वपूर्ण है।
घटना में एसएचओ चोटिल हुए
पुलिस के मुताबिक दोनों समुदायों के पास जुलूस को निकालने की इजाजत नहीं थी।  इस पूरी घटना में एसएचओ चोटिल हुए हैं, वहीं तीन-चार जवान भी घटना में घायल हुए हैं। तनाव की स्थिति को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था मजबूत कर दी गई है। पुलिस स्थिति को संभालने की पूरी कोशिश में जुटी है। दोनों समुदाय के लोगों को धार्मिक स्थलों पर वापस भेज दिया गया है।