पंजाब

फिरोजपुर में हुआ मोटरसाइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश, एसएसपी ने दी अहम् जानकारी

Desk Team

फिरोजपुर (अमित वर्मा) : समाज विरोधी तत्वों के खिलाफ चलाई गई मुहिम के तहत एसएसपी फिरोजपुर सौम्या मिश्रा ने जानकारी देते हुए बताया कि जिला पुलिस ने अंतर राज्य थ्री व्हीलर व मोटरसाइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश करते हुए उनके पास से 12 थ्री व्हीलर व 6 मोटरसाइकिल बरामद किए हैं।

  Highlights 

  • फिरोजपुर में हुआ मोटरसाइकिल चोर गैंग का पर्दाफाश
  • पूरे मामले को लेकर एसएसपी ने दी जानकारी 
  • आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज   

पूरे मामले को लेकर एसएसपी ने दी जानकारी

इस पूरे मामले को लेकर एसएसपी ने बताया कि रणधीर कुमार आईपीएस एसएसपी इन्वेस्टिगेशन फिरोजपुर सुखविंदर सिंह डीएसपी की अगवाई में इंस्पेक्टर हरिंदर सिंह पुलिस स्टेशन फिरोजपुर सिटी ने गुप्त सूचना के आधार पर चोरी किए गए मोटरसाइकिल व थ्री व्हीलर को भोले भाले लोगों को नकली आरसी दिखाकर बेचते हुए रंगे हाथ दो व्यक्तियों को काबू किया है।

जुर्म कबूल करते हुए दी जानकारी

इसके अलावा आपको बता दें कि पकड़े गए आरोपी गुरदीप सिंह पुत्र बज सिंह राकेश कुमार पुत्र अशोक कुमार निवासी फिरोजपुर शहर से जब पूछ पटल की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल करते हुए बताया कि वह दूसरे जिलों से थ्री व्हीलर व मोटरसाइकिल चोरी करके उनकी आरसी वह चेसी नंबर बदलकर नकली आरसी तैयार करके भोले भाले जरूरतमंद ऑटो चालकों को बेच देते थे। एसएसपी ने बताया कि इस प्रकार यह आरोपी चोरी के साथ-साथ धोखाधड़ी का काम भी करते थे।

आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज

पकड़े गए उक्त आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है व और जानकारी व चोरी का सामान बरामद होने की आशा है। उन्होंने कहा कि जिले में अमन शांति कानून कायम रखने में हर संभव प्रयास किया जा रहे हैं। समाज विरोधी तत्वों के लिए अब केवल एक ही ठिकाना है वह है हवालात जैल!

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।