Punjab: जालंधर पुलिस का नशा तस्करों के खिलाफ कड़ा एक्शन। जालंधर पुलिस ने ड्रग माफियाओं पर कड़ी कार्रवाई करते हुए शहर से नशीली दवाओं के खतरे को खत्म करने की अपनी प्रतिबद्धता दोहराई है। दरअसल पुलिस ने तस्करों के खिलाफ अपनी कार्रवाई तेज करते हुए तस्करों की 1.34 करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया है। कमिश्नरेट पुलिस ड्रग तस्करों के सप्लाई चेन को तोड़ने में लगातार सफलता हासिल कर रही है।
Highlights
एसीपी दमन बीर सिंह ने बताया कि 17 आरोपियों के खिलाफ इस साल 27 अप्रैल को थाना डिवीजन एक जालंधर में एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज किया गया था। पुलिस ने उनके पास से 48.5 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है। पुलिस ने कहा कि वाहन संपत्ति और ड्रग मनी समेत 1.34 करोड़ रुपये की संपत्ति कुर्क की जा रही है। 1.05 करोड़ रुपये की ड्रग मनी समेत वाहनों के अंदर से 28,90,000 रुपये की नकदी पकड़ी गई। इस मामले में पुलिस ने जीरो टॉलरेंस नीति अपनाई हुई है।
ACP ने मामले की दी जानकारी
मामले को लेकर एसीपी ने कहा, इस कदम का उद्देश्य ड्रग तस्करों के खिलाफ अनुकरणीय कार्रवाई सुनिश्चित करना है, ताकि यह दूसरों के लिए मिसाल बन सके। कमिश्नरेट पुलिस की ओर से नशा विरोधी अभियान शुरू किया गया है, ताकि शहर से नशे का खात्मा किया जा सके। उन्होंने कहा कि कमिश्नरेट पुलिस इस नेक काम के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेगी और आम लोगों को इस नेक कार्य के लिए पुलिस का समर्थन करना चाहिए।
देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।