WEB
पंजाब

Punjab : बरनाला में विधानसभा उपचुनाव की तैयारियां पूरी, क्षेत्र में कुल 212 पोलिंग बूथ

पंजाब के बरनाला विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां संपन्न हो चुकी हैं। बरनाला में ईवीएम और अन्य जरूरी सामान लेकर पोलिंग बूथों के लिए टीम रवाना हो चुकी है।

Rahul Kumar Rawat

Punjab: पंजाब के बरनाला विधानसभा उपचुनाव को लेकर सभी तैयारियां संपन्न हो चुकी हैं। बरनाला में ईवीएम और अन्य जरूरी सामान लेकर पोलिंग बूथों के लिए टीम रवाना हो चुकी है। इस संबंध में एसडीएम बरनाला गुरबीर सिंह कोहली ने कहा, आज (19 नवंबर) हम पोलिंग टीमों को मतदान के लिए जरूरी सामान देकर पोलिंग बूथों पर भेज रहे हैं। बरनाला विधानसभा क्षेत्र में कुल 212 पोलिंग बूथ हैं। इस संबंध में सभी मतदान दलों की ड्यूटी लगा दी गई है।

मतदान केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम

उन्होंने कहा, सुबह सात से शाम छह बजे तक मतदान होना है। मतदाताओं को जो उम्मीदवार सही लगता है, उन्हें अपना वोट उसे ही देना चाहिए। उन्होंने आगे कहा, हमारे संसदीय क्षेत्र के लोगों को कानून-व्यवस्था को ध्यान में रखकर वोट करना चाहिए और भाईचारा बनाए रखना चाहिए। मतदान की पल-पल की रिपोर्ट चुनाव आयोग को भेजी जाएगी। सभी मतदान केंद्रों पर आवश्यक व्यवस्था कर ली गई है। एसएसपी संदीप कुमार मलिक ने कहा, विधानसभा उपचुनाव के मद्देनजर चुनाव आयोग के निर्देशानुसार सुरक्षा व्यवस्था की गई है। इसके लिए तीन केंद्रीय सुरक्षा बल और पंजाब पुलिस के जवानों को तैनात किया जाएगा।

23 नवंबर को नतीजे होंगे घोषित

चुनाव आयोग के नियमानुसार मतदान केंद्रों की संवेदनशीलता को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था रहेगी।उन्होंने कहा, “कुल 84 स्थान हैं, जहां मतदान होना है। हमारे पास अतिरिक्त सुरक्षा बल हैं, जिससे सुरक्षा व्यवस्था मजबूत हुई है। किसी भी व्यक्ति को कानून व्यवस्था को कमजोर करने की इजाजत नहीं दी जाएगी। बता दें कि पंजाब के गिद्दड़बाहा, डेरा बाबा नानक, चब्बेवाल और बरनाला विधानसभा सीटों पर 20 नवंबर को उपचुनाव होंगे और नतीजों की घोषणा 23 नवंबर को होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।