पंजाब

फेस्टिव सीजन में बिहार जा रही ट्रेन कैंसल होने पर पंजाब में हंगामा

Desk Team

त्योहार के चलते पंजाब के फतेहगढ़ साहिब जिले से बिहार के सहरसा के लिए चलाई जा ही स्पेशल ट्रेन रद्द होने के कारण जिले के सरहिंद रेलवे स्टेशन पर जमकर हंगामा हो गया। सैकड़ों की संख्या में मौजूद यात्रियों ने स्टेशन पर जमकर हंगामा किया है। स्टेशन पर मौजूद अन्य ट्रेनों पर पत्थर बरसाए हैं। मौके पर मौजूद आरपीएफ भीड़ को खदेड़ने में लगी है. हंगामा करने वालों ने ट्रैक बाधित करने का प्रयास भी किया है। घटना का वीडियो भी सामने आया है।

दिवाली और छठ पर्व के कारण चलाई गई ट्रेन 

दरअसल, पूरा मामला फतेहगढ़ साहिब जिले के सरहिंद रेलवे स्टेशन का है। दिवाली और छठ पर्व के चलते सरहिंद से सहरसा के बीच 04526 (स्पेशल ट्रेन) चलाई गई थी। मंगलवार को हजारों की संख्या में लोग सहरसा जाने के लिए स्टेशन पर पहुंचे थे। यात्रियों ने टिकट भी ले लिया था। फिर उन्हें मालूम चला कि सरहिंद से सहरसा जाने वाले ट्रेन को रद्द कर दिया गया है।

ट्रेन पर किया गया पथराव

ट्रेन पर किया गया पथराव, इसके बाद यात्री गुस्सा गए। उन लोगों ने स्टेशन पर हंगामा करना शुरू कर दिया. भीड़ रेलवे ट्रैक पर उतर गई, जिससे कारण रेल यातायात बाधित हो गया. हंगामा मचने के बाद आरपीएफ टीम ने भीड़ को हटाने का प्रयास किया. इसी दौरान दूसरे ट्रैक पर आई ट्रेन पर भीड़ ने पथराव किया। आरपीएफ भीड़ को ट्रैक से हटाने में लगी है।

ट्रेन में थर्ड एसी में टिकट

ट्रेन के बुधवार आने की कह रहे रेलवे कर्मचारी महिला यात्री पूजा ने बताया कि वह जालंधर से सरहिंद पहुंची थी। उसका कैसिंल की गई ट्रेन में थर्ड एसी में टिकट है। महिला ने बताया कि सुबह आने के बाद लगातार ट्रेन का टाइन बढ़ता चला गया। अब कहा जा रहा है कि ट्रेन बुधवार को दोपहर एक बजे चलेगी। रेलवे के अधिकारी ठीक से जवाब नहीं दे रहे हैं। हमारे साथ बच्चे हैं. अब रात भर हम लोग कहां जाएंगे। बहुत परेशानी हो रही है. यात्रियों ने बताया कि हमारे टिकट भी कैंसिल नहीं किए जा रहे हैं। हमारे परिवार के लोग इंतजार में बैठे हैं।