राजस्थान

AAP ने राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों की तीसरी लिस्ट जारी की

Desk Team
आम आदमी पार्टी ने शनिवार को राजस्थान में आगामी विधानसभा चुनावों के लिए 21 उम्मीदवारों की अपनी तीसरी सूची जारी की, जो 25 नवंबर को सभी 200 सदस्यों के चुनाव के लिए होने वाले हैं।  पार्टी ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया हैंडल, एक्स, पर उम्मीदवारों की सूची साझा की।

इन दिग्गजों को आप ने चुनावी मैदान में उतारा

पार्टी ने सादुलशहर से गुरविंदर कौर बराड़, करणपुर से प्रोफेसर सुखविंदर सिंह वानर, सूरतगढ़ से लीलाधर स्वामी, पीलीबंगा (एससी) से वीरेंद्र मेघवाल, आदर्श नगर से उमर दराज, अलवर ग्रामीण (एससी) से महावीर प्रसाद राजोरिया और नंद लाल मीणा को मैदान में उतारा है। कठूमर (एससी) से सुनील बैरवा, टोडाभीम (एसटी) से आशाराम मीना, पुष्कर से अक्षयराज, डीडवाना से राम निवास रायल, डेगाना से गणेश मीना, नावां से गजेंद्र सिंह कुकनवाली, आसींद से राणा खान, बूंदी से किशन लाल मीना चुनाव लड़ेंगे।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।