राजस्थान

MP के बाद अब BJP की राजस्थान में तैयारी ! जानिये अपनाएगी कौन-सा फार्मूला ?

Desk Team

मध्य प्रदेश में होने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर बीजेपी पार्टी ने एक नया फॉर्म्युला अपनाया था । यह वही फार्मूला है जो उन्होंने उत्तर प्रदेश में भी अपनाया था, जिसको लेकर उन्हें भारी जीत हासिल हुई थी। और अब ये इसी तरह की कुछ तैयारियां राजस्थान में भी कर रहे हैं। जी हां बीजेपी इस बार दृढ़ निश्चय लेकर लोकसभा चुनाव से पहले तीन राज्यों में होने वाले विधानसभा चुनाव में जीत कर नए गठबंधन इंडिया को मार देने के लिए तमाम कोशिशें में छूट गई है और इस बार भी वह हर राज्य में उत्तर प्रदेश का फार्मूला ही अपना रही है जैसे साल 2017 में उन्होंने अपनाया था।

किनको चुनावी मैदान पर उतारेगी बीजेपी?

हाल ही में मध्य प्रदेश में भाजपा द्वारा एक सूची जारी की गई थी जहां एक ऐसा मॉडल लागू किया गया जैसे जीत बस बीजेपी की मुट्ठी में ही हो। संभावना जताई जा रही है कि बीजेपी वहां पर भी मध्यप्रदेश में अपनाए फार्मूले के कारण अपनी जीत हासिल कर सके। लेकिन सवाल यह उठता है कि क्या राजस्थान में भी केंद्रीय मंत्रियों और सांसदों को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है? जैसा कि मध्य प्रदेश में किया गया है। हालांकि इन बात पर कई अटकलों ने अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है । बता दे की जयपुर से लेकर दिल्ली तक इन चीजों पर जोर-शोरों से चर्चा की जा रही है कि इस बार बीजेपी राजस्थान में किन बड़े चहरे को उतार सकती है। अगर चर्चा की माने तो जिन केंद्रीय मंत्री और संसद को बीजेपी इस बार राजस्थान चुनाव में लड़ा सकती है उनमें कानून मंत्री अर्जुन राम मेघवाल का केंद्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, सांसद राज्यवर्धन सिंह राठौड़, केंद्रीय कृषि राज्यमंत्री कैलाश चौधरी, सांसद किरोड़ी लाल मीणा सांसद स्वामी सुमेधानंद और सांसद सुखबीर सिंह जौनपुरिया हालांकि अभी तक इन नाम पर कोई मुहर नहीं लगा लेकिन हो सकता है कि बीजेपी इन सांसदों को और मंत्रियों को चुनावी मैदान पर उतारे।