राजस्थान

भूमि विवाद के कारण दौसा में एक परिवार चढ़ा पानी की टंकी पर, प्रशासन ने आश्वासन देकर उतारा नीचे

Desk News

राजस्थान के दौसा में एक ही परिवार के 4 लोग जमीन की दोबारा पैमाइश कराने के कारण पानी की टंकी पर चढ़ गए। पीड़िता पक्ष ने दावा किया कि दूसरे पक्ष के लोगों ने प्रशासन के साथ मिलाकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया। जमीन से जुड़े विवाद के कारण परिवार पूरे 40 घंटे तक पानी की टंकी पर चढ़ा रहा।

  • जमीन विवाद के कारण टंकी पर चढ़ा परिवार
  • दोबारा पैमाइश की मांग के लिए टंकी पर चढ़ा था परिवार
  • आश्वासन देकर उतारा गयानीचे

दौसा के सिकंदरा का पूरा मामला

बता दें, ये मामला दौसा के सिकंदरा थाना क्षेत्र के कैलाई गांव का है जहां जमीनी विवाद के चलते एक परिवार अपनी बात मनवाने के लिए पेट्रोल की बोतल लेकर पानी की टंकी पर चढ़ गया था। दरअसल, परिवार दोबारा से जमीन की पैमाइश कराना चाहता था इसी मांग को लेकर वह पानी की टंकी पर चढ़ गयाऔर जबतक प्रशासन ने उनकी बात नहीं सुनी वह नीचे नहीं उतरा।

दूसरे पक्ष पर लगाया जमीन छिनने का आरोप

परिवार ने दूसरे पक्ष पर आरोप लगाया कि उन्होंने प्रशासन और पुलिस के साथ मिलकर उनकी जमीन पर कब्जा कर लिया। पीड़ित पक्ष का कहना था कि दूसरे पक्ष ने प्रशासन से मिलीभगत करके उनकी जमीन छीन ली है। इसलिए पीड़ित पक्ष चाहता था कि प्रशासन जमीन की फिर से पैमाइश दोबारा से कराएं। एक रिपोर्ट के मुताबिक, मानपुर पुलिस उपाधीक्षक दीपक मीना ने बताया कि टंकी पर चढ़े लोगों का गांव में सरपंच पति से जमीनी विवाद है।

बोतल में पेट्रोल रखकर बैठा था परिवार

वहीं, पुलिस के मुताबिक, ऊपर चढ़े लोगों के पास पेट्रोल से भरी बोतल थी जिन्हें और जब भी उन्हें कोई उतारने के लिए नीचे जाता वह तभी उन्हें पेट्रोल की बोतल दिखाकर आत्मदाह करने की चेतावनी दे देते थे, इसलिए मौके पर फायर ब्रिगेड टीम भी बुलाई गई थी। बता दें कि परिवार के टंकी के चढ़ने के बाद स्थानीय लोग भी बड़ी संख्या में वहां मौजूद रहें और इस भीषण गर्मी में उन्हें नीचे उतारने का प्रयास भी किया गया था। लेकिन 40 घंटे बाद प्रशानस ने उन्हें नीचे उतारा और साथ ही आश्वस्त किया कि उनकी जमीन की दोबारा पैमाइश होगी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।