राजस्थान

CM वसुंधरा राजे के खिलाफ झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगी IPS अधिकारी की पत्नी

वसुंधरा राजे के खिलाफ IPS अधिकारी की पत्नी मुकुल चौधरी ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी चुनाव लड़ेंगी।

Desk Team

जयपुर : राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के खिलाफ एक मौजूदा IPS अधिकारी की पत्नी मुकुल चौधरी ने चुनाव लड़ने का ऐलान किया है। खबर है 2009 बैच के राजस्थान कैडर के आईपीएस अधिकारी पंकज चौधरी की पत्नी मुकुल चौधरी झालरापाटन से चुनाव लड़ेंगी। चौधरी ने बताया कि लोकतंत्र में राजे के शासन में अन्याय से लड़ने के लिये उन्होंने चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है।

चौधरी ने बताया कि 'मैं निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में भ्रष्टाचार और कुशासन के मुद्दे पर अपने जन्म स्थान झालरापाटन से चुनाव लडूंगी। मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे के शासन में पूरा प्रदेश भ्रष्टाचार और कुशासन की मार झेल रहा है। प्रदेश में अपराधों की संख्या बढ रही है. मैं इन मुद्दों पर जमीनी स्तर पर काम कर रही हूं। चौधरी ने बताया कि उनके पति को प्रताड़ित किया गया और ईमानदारी से काम करने के बावजूद उन्हें चार्जशीट और लगातार स्थानांतरण से रूबरू होना पड़ा. उन्होंने बताया कि 'ईमानदार अधिकारियों को प्रताड़ित किया जा रहा है और मेरे पति भी उसका हिस्सा हैं।

मैं पहले झालरापाटन की बेटी और उसके बाद ईमानदार आईपीएस अधिकारी की पत्नी हूं। उन्होंने बताया कि झालरापाटन से चुनाव लड़ने की वहज यह है कि सरकार की मुखिया मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे यहां से विधायक चुनी जाती हैं। मुझे भ्रष्टाचार, कुशासन और लोगों की परेशानियों के लिये चुनाव लड़ने की प्रेरणा मिली है। चौधरी की मां शांति दत्ता 1993 में पूर्व भैंरो सिंह शेखावत सरकार में कानून मंत्री थीं जबकि उनके पति जयपुर में स्टेट क्राइम रिकार्डस ब्यूरो में पुलिस अधीक्षक हैं।