राजस्थान

Rajasthan: फर्जी दस्तावेज बनाकर बेची जमीन, मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

Aastha Paswan

Rajasthan: राजस्थान से आए दिन लूटपाट और फर्जावाड़ा की खबरे आती रहती हैं। ताजा मामला हनुमानगढ़ जिले के टिब्बी में से सामने आ रहा है, जहां फर्जी दस्तावेज बनाकर जमीन बेचने वाले 4 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। वहीं, दो मुख्य सरगना अभी तक फरार है, जिनकी तलाश में टिब्बी थाना पुलिस जुटी हुई है।

Highlights

  • फ्रॉड ठेकेदार गिरोह का पर्दाफाश
  • फर्जी दस्तावेज बनाकर बेचते थे जमीन
  • मामले में 4 आरोपी गिरफ्तार

पुलिस को मिली कामयाबी

हनुमानगढ़ की टिब्बी पुलिस ने फर्जी दस्तावेज तैयार कर खुद को भूमि का मालिक बताकर बेचने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया है। टिब्बी पुलिस पकड़े गए आरोपियों से धोखाधड़ी करने संबंधी मामलों की पूछताछ में जुटी हुई है। आरोपी गरीब और जरूरतमंद लोगों की जमीन दिखाकर उसके बाद खुद ही भूमि के मालिक और गवाह बनकर पैसे हड़प लेते थे।

धोखाधड़ी की धाराओं में मामला दर्ज

टिब्बी पुलिस ने शांतिभंग में गिरफ्तार करने के बाद सभी से पूछताछ की तो चौंकाने वाले खुलासे हुए। पुलिस के सामने खुलासे के बाद पीड़ित आदराम ने चारों के खिलाफ धोखाधड़ी करने सहित एससी एसटी एक्ट में मामला दर्ज करवाया। जिसके आधार पर पुलिस ने पूछताछ के बाद चारों को गिरफ्तार कर लिया।

सरगना की तलाश में जुटी पुलिस

टिब्बी थानाप्रभारी जगदीश पाण्डर ने बताया कि इस गिरोह में दो मुख्य सरगना हैं। जो फरार चल रहे हैं। पुलिस पूछताछ में इस गिरोह के मुख्य सरगना के रूप में मंगत सिंह पुत्र महेन्द्र सिंह रायसिख निवासी नादर वाली ढाणी सुरेवाला पुलिस थाना टिब्बी और बलविन्द्र सिंह पुत्र जगराज सिंह जटसिख निवासी 3 जीजीआर पुलिस थाना टिब्बी का नाम सामने आया है। जो एक गिरोह बनाकर लोगों को फंसाने का कार्य करते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी Subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।