राजस्थान

राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने महानवमी के अवसर पर कैला देवी मंदिर में की पूजा

Aastha Paswan

Rajasthan News: राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने शुक्रवार को महानवमी के अवसर पर कैला देवी मंदिर में पूजा-अर्चना की और कहा कि उन्होंने प्रदेशवासियों के जीवन में शांति और समृद्धि की कामना की है।

CM शर्मा ने की महानवमी की पूजा

कल नवरात्रों की महानवमी थी। इस अवसर पर लोग अपनी नौ देवियों की पूजा करते हैं। वहीं राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा भी कैला देवी मंदिर पहुंचे और वहां पूजा अर्चना की। उन्होंने अपने बयान में कहा, कि "मैंने मां का आशीर्वाद लिया। मैंने प्रार्थना की कि राजस्थानवासियों के जीवन में शांति और समृद्धि आए तथा राजस्थान विकसित राजस्थान बने। "आदिशक्ति मां भगवती के सभी स्वरूपों की आराधना के महापर्व 'शारदीय नवरात्रि' की महानवमी के पावन अवसर पर आज मुझे भरतपुर में सरोवर के कुंड पर पूरे विधि-विधान से मां कैला देवी की पूजा-अर्चना करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ। मां भगवती सभी प्रदेशवासियों के जीवन में सुख, शांति, समृद्धि और आरोग्य का संचार करें तथा मां भगवती के आशीर्वाद से समृद्धि का मार्ग प्रशस्त हो। जय माता दी!"

सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर किया पोस्ट

सीएम ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर पोस्ट किया। इससे पहले मंगलवार को राजस्थान के सीएम ने हरियाणा विधानसभा चुनाव परिणाम पर खुशी जताई और कहा कि राज्य ने कांग्रेस को नकार दिया है। हरियाणा की जनता का आभार जताते हुए सीएम ने कहा कि जब वे चुनाव प्रचार के लिए हरियाणा गए थे, तब उन्होंने कहा था कि भाजपा तीसरी बार सरकार बनाएगी, क्योंकि उन्होंने वहां कार्यकर्ताओं का उत्साह देखा था। हरियाणा की जनता राज्य को आगे ले जाना चाहती है। हरियाणा ने कांग्रेस को नकार दिया। आने वाले समय में पूरे देश में भाजपा की जीत होगी और चौथी बार हम बड़े बहुमत के साथ केंद्र में सरकार बनाएंगे। मंगलवार को जारी चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, हरियाणा विधानसभा की 90 सीटों में से भाजपा ने 48 सीटें जीतीं, जबकि कांग्रेस 37 सीटें जीतने में सफल रही। निर्दलीयों ने 3 सीटें जीतीं और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) को 2 सीटें मिलीं।

(Input From ANI)

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते