राजस्थान

राजस्थान : पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता, कैबिनेट मीटिंग के बाद वैट कम करने का ऐलान

Desk Team

पेट्रोल-डीजल की ऊंची कीमत से परेशान लोगों को सरकार ने बड़ी राहत दी है। गुरुवार को कैबिनेट की बैठक के बाद राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने राज्य में पेट्रोल-डीजल (Petrol Diesel Price Reduce in Rajasthan) की कीमत पर लग रहे वैट को कम करने का बड़ा ऐलान किया। सीएम के इस ऐलान के साथ ही पूरे प्रदेश में कल से पेट्रोल-डीजल की कीमत में 5 रुपए तक की कमी आ जाएगी।

Highlights 

  • कैबिनेट मीटिंग के बाद वैट कम करने का ऐलान 
  • पेट्रोल-डीजल हुआ सस्ता 
  • मीटिंग के बाद इस बात का ऐलान  

मीटिंग के बाद इस बात का ऐलान

गुरुवार को मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने कैबिनेट की मीटिंग के बाद इस बात का ऐलान किया है। सीएम ने कहा कि- डीजल-पेट्रोल के अंदर विसंगतियां थी। जयपुर, उदयपुर, जोधपुर, बीकानेर, गंगानगर में रेड का बहुत बड़ा अंतर था। राजस्थान ही राजस्थान में डीजल में लगभग 5 रुपए 28 पैसे का अंतर था। पेट्रोल में भी लगभग इतना ही अंतर था। किसी ने इसकी ओर ध्यान नहीं दिया। हमने इस विसंगति को दूर किया है। साथ ही वैट की दर में दो प्रतिशत की कमी की है।

वैट में दो प्रतिशत की कमी

सीएम ने बताया कि पेट्रोल पर लगने वाले वैट में दो प्रतिशत की कमी के बाद राज्य में पेट्रोल की कीमत पेट्रोल में 1 रुपए 40 पैसे से लेकर 5 रुपए 30 पैसे तक की कम हो जाएगी। जबकि डीजल 1.34 पैसे से 4.85 पैसे तक कम होगी। सीएम ने बताया कि वैट कम किए जाने के बाद पेट्रोल-डीजल की कीमत में कमी कल यानी की 15 मार्च सुबह 6 बजे से जारी होगी। सीएम ने बताया कि पेट्रोल-डीजल पर वैट कम किए जाने से राज्य सरकार पर 1500 करोड़ रुपए का भार आएगा।

रकारी कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी

इसके साथ-साथ सीएम ने सरकारी कर्मचारियों के डीए में 4 फीसदी की बढ़ोतरी की जानकारी भी दी। सीएम ने कहा कि अभी महंगाई भत्ता (DA) 46 फीसदी था। इसमें 4 फीसदी की बढ़ोतरी की गई है। अब डीए 50 फीसदी हो जाएगी। इससे 8 लाख कर्मचारी के साथ-साथ 4।40 लाख पेंशनर को फायदा होगा। सीएम ने आगे बताया कि महंगाई भत्ते का लाभ राज्य कर्मचारी व पेंशनर्स की अतिरिक्त पंचायत समिति तथा जिला परिषद के कर्मचारियों को भी देय होगा। किस क्रम में कर्मचारियों को वेतन मान मार्च 2024 दे अप्रैल 2024 से बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान किया जाएगा। इससे सरकार पर सालाना करीब 1640 करोड रुपए का भार आएगा।

जांच करने के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई

सीएम शर्मा ने आगे कहा, "मित्रों अगर मैं बात करूं 3 महीने की तो आपने देखा होगा 3 महीने के अंदर लगातार पेपर लीक मामलों को तुरंत जांच करने के लिए दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने के लिए राज्य सरकार ने जो जनता के बीच में वायदा किया था और आपके सामने मैं यहां से ही बैठकर के 16 दिसंबर को SIT के गठन की घोषणा आपके सामने यही से की थी। आज आप पेपरलीक मामले में एसआईटी का काम देख रहे हैं। सीएम ने बताया कि पेपर लीक मामले में अभी तक 63 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। अपराधियों पर नकेल के लिए हमने राज्य स्तर पर एक विशेष दल एंटी गैंगस्टर ट्रांस्क फोर्स का गठन भी किया है। जो हमारे एडीजी दिनेश एमएन के नेतृत्व में काम कर रही है। पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अब विशेष अभियान आपने देखा है।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।