राजस्थान के भरतपुर जिले के रुदावल पुलिस थाने के एक एएसआई को एक बुजुर्ग व्यक्ति को थप्पड़ जडऩा भारी पड़ गया है। एएसआई की यह शर्मनाक करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद कर ली गई है। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। वहीं राजस्थान पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए एएसआई जगदीश सागर को सस्पेंड कर दिया।
मामले के अुनसार राजस्थान पुलिस के सहायक उप निरीक्षक ने बीते बुधवार को बुजुर्ग व्यक्ति का जोरदार थप्पड़ मार दिया। जिसके बाद बुजुर्ग व्यक्ति जमीन पर गिर गया। बुजुर्ग अपनी पत्नी के साथ उस दिन बाजार आया हुआ था,तभी किसी बात की वजह से वहां से गुजर रहे पुलिस सब इंस्पेक्टर जगदीश सागर सड़क से गुजर रहा था वहां पर किसी बात की वजह से पुलिस वाले ने उस बुजुर्ग को रोक लिया और उसके साथ गाली गलौज करने लगा जिसके जवाब बुजुर्ग दे रहा था और फिर पुलिसकर्मी ने बुजुर्ग को तेज की एक थप्पड़ मार दिया।
जैसे ही पुलिस वाले ने बुजुर्ग को थप्पड़ मारा वह सड़क पर गिर गया और काफी देर तक बुजुर्ग खड़ा नहीं हो सका। पुलिसकर्मी की ये करतूत सड़क के किनारे स्थित एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई।
पुलिसकर्मी द्वारा बुजुर्ग की पिटाई का यह वीडियो वायरल होने के बाद जिला पुलिस अधीक्षक हैदर अली जैदी ने कहा कि जैसे ही मामला मेरे संज्ञान में आता है इस इस घटना पर फौरान कार्रवाई करी जाएगी। लेकिन अभी तक इसकी जानकारी नहीं मिल पाई है हालांकि जैसे ही मामला संज्ञान में आया आरोपी पुलिसकर्मी को सस्पेंड कर दिया गया है।