राजस्थान

Vasundhara Raje का दावा 3 दिसंबर को Rajasthan में खिलेगा कमल !

Desk Team

राजस्थान की पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने शनिवार को भरोसा जताया कि Rajasthan  विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की जीत होगी और तीन दिसंबर को मतगणना के बाद ''कमल खिलेगा।'' मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के ''under current'' संबंधी बयान पर टिप्पणी करते हुए पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने कहा, ''मैं उनसे सहमत हूं। वास्तव में 'under current' है लेकिन भाजपा के पक्ष में है। तीन दिसंबर को कमल खिलेगा।''

  • विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी की जीत होगी
  • 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 199 पर मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हुआ 
  • सत्ता में आने के बाद, कांग्रेस वादे भूल गई

Rajasthan में मतगणना तीन दिसंबर को होगी

इससे पहले गहलोत ने जोधपुर में कहा था कि ऐसा लगता है कि एक ''under current'' है और राज्य में कांग्रेस की सरकार दोबारा बनेगी। राजे ने मतदाताओं, विशेषकर नये मतदाताओं से वोट डालने का आह्वान किया। राज्य के 200 विधानसभा क्षेत्रों में से 199 पर मतदान आज सुबह सात बजे शुरू हुआ। मतगणना तीन दिसंबर को होगी।भाजपा की प्रदेश इकाई के अध्यक्ष सी पी जोशी ने भी दावा किया कि विधानसभा चुनाव में भाजपा को ऐतिहासिक जनादेश मिलेगा

जोशी ने चित्तौड़गढ़ में 'पीटीआई भाषा' से कहा, ''कांग्रेस ने पांच साल के अपने शासन काल में लोगों को धोखा दिया और केवल भ्रष्टाचार किया। मतदाता आज मतदान में इसका जवाब देंगे।'' उन्होंने कहा, ''सत्ता में आने के बाद, कांग्रेस वादे भूल गई। उसने केवल भ्रष्टाचार किया है और लोगों को धोखा दिया है।'' इसी तरह भाजपा के सांसद व झोटवाड़ा सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रहे राज्यवर्धन सिंह राठौड़ ने कहा कि मतगणना के दिन सब कुछ साफ हो जाएगा। गहलोत के ''अंडर करंट'' वाले बयान को लेकर उन्होंने कहा, ''शायद उन्हें मतगणना के दिन करंट महसूस हो।''

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।