कल पाकिस्तान को श्रीलंका ने DLS मेथड के अनुसार 2 विकेट से हराया, जिसका मुख्य कारण बताया जा रहा पाकिस्तान की ढीली गेंदबाजी क्रम। पाकिस्तान के कल दो मुख्य गेंदबाज नसीम शाह और हैरिस राउफ चोट की वजह से टीम से बाहर थे। वहीं अब खबर आ रही है कि नसीम शाह की चोट थोड़ी गंभीर है और हो सकता है कि वो आगामी वनडे विश्व कप के पहले कुछ मैच में अपनी टीम के प्लेइंग-11 का हिस्सा न हो।
दरअसल भारत के खिलाफ एशिया कप के सुपर-4 मुकाबले में नसीम शाह को दाएं कंधे में चोट आई थी, जिसके बाद वो गेंदबाजी भी नहीं कर पाए थे। वो अपने स्पेल के 9.2 ओवर फेंके थे, जिसमें उन्होंने 53 रन दिए थे। वहीं चोट के बाद वो बल्लेबाजी करने भी नहीं आए थे। इसके बाद पता लगा कि उन्हें एशिया कप से भी वो बाहर हो गए हैं। वहीं फिलहाल वो दुबई में है और अभी उनके हाथ की स्कैनिंग होनी है। स्कैनिंग के बाद पता लगेगा कि वो कब तक पूरी तरह से रिकवर हो पाएंगे।
वहीं फिलहाल क्यास लगाए जा रहे है कि वो विश्व कप के शुरुआती कुछ मैचों से बाहर रहेंगे। वहीं उनके साथ हैरिस राउफ की बात करें तो उनकी चोट उतनी गंभीर नहीं है और वो विश्व कप तक पूरी तरह से फिट हो सकते हैं। कल के मुकाबले में श्रीलंका के खिलाफ दोनों ही गेंदबाजों की कमी पाकिस्तान को काफी ज्यादा खली। पाकिस्तान की टीम अब एशिया कप से बाहर हो चुका है। वहीं श्रीलंका भारत के साथ एशिया कप के फाइनल में प्रवेश कर चुका है और खिताबी मुकाबले के लिए तैयार है।
नसीम शाह की जगह पर पाकिस्तान ने जमान खान को मौका दिया था श्रीलंका के खिलाफ और हैरिस रउफ की जगह पर मोहम्मद वसीम जुनियर खेल रहे थे, मगर दोनों ही खिलाड़ी कारगर साबित नहीं हुए। अगर पाकिस्तान का बेंच स्ट्रेंथ इसी तरह का रहा तो फिर विश्व कप में इस टीम को परेशानी झेलनी पड़ सकती है। तो अब आने वाले दिनों में यह देखने वाली बात होगी कि नसीम शाह और हैरिस रउफ का मेडिकल रिजल्ट क्या आता है और कब तक वो फिट होकर टीम में वापसी करते हैं।