Sports

WI vs ENG : कप्तान से झगड़ा होने पर गेंदबाज ने छोड़ा मैदान, 10 ही खिलाड़ियों के साथ खेली वेस्टइंडीज टीम

Alzarri Joseph Leaves Field : वेस्टइंडीज और इंग्लैंड के बीच तीसरे वनडे मैच में अजीबोगरीब वाकया हुआ। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का अपने ही कप्तान शाई होप से झगड़ा हो गया और वह मैदान छोड़कर चले गए।

Rahul Kumar Rawat

स्पोर्ट्स डेस्क। ब्रिजटाउन में खेले गए तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज ने इंग्लैंड को आठ विकेट से हराकर सीरीज अपने नाम कर ली। इस मैच में मैदान पर एक गजब ड्रामा दिखा। वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज अल्जारी जोसेफ का कप्तान शाई होप से झगड़ा हो गया। दोनों के बीच बात इतनी ज्यादा बढ़ गई कि जोसेफ गुस्से में मैदान छोड़कर चले गए। इतना ही नहीं वेस्टइंडीज टीम 10 खिलाड़ियों के साथ ही मैच खेली। हालांकि, ऐसा कुछ देर के लिए ही हुआ। यह अजीबोगरीब वाकया इंग्लैंड की पारी के चौथे ओवर में हुआ था।

इंग्लैंड ने की थी पहले बल्लेबाजी

वेस्टइंडीज ने टॉस जीतकर इंग्लैंड को पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाया। जोसेफ ने मैथ्यू फोर्ड के साथ गेंदबाजी की शुरुआत करते हुए इंग्लैंड पर दवाब बनाया। फोर्ड ने दूसरे ओवर की तीसरी गेंद पर विल जैक्स को पवेलियन भेज दिया। इससे इंग्लैंड का स्कोर 9-1 हो गया।

पॉइंट पर फील्डर नहीं रखे जाने से हुए नाराज

जोसेफ अगला ओवर फेंकने आए तो उनकी कप्तान होप के साथ लंबी बातचीत हुई। यहां गेंदबाज ने कप्तान को स्लिप हटाकर पॉइंट की ओर फील्डर रखने का इशारा कर दिया। मगर, उनकी बात नहीं मानी गई। इससे जोसेफ नाराज हो गए। उन्होंने तीसरी गेंद पर जॉर्डन कॉक्स को कैच आउट करा दिया। कॉक्स को आउट करने के बाद भी कप्तान होप और जोसेफ के बीच कहासुनी जारी रही। फिर तेज गेंदबाज गुस्से में मैदान छोड़कर चले गए। उनके जाने के बाद उस समय कोई फील्डर नहीं था, जिससे वेस्टइंडीज कुछ समय के लिए 10 फील्डरों के साथ मैच खेली। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

कोच शांत रहने का कर रहे थे इशारा

वेस्टइंडीज के कोच डैरन सैमी ने जोसेफ को शांत रहने का इशारा किया, लेकिन ओवर पूरा करके जोसेफ सीधे मैदान से बाहर निकल गए। वो ड्रेसिंग रूम में जाकर बैठ गए। जब जोसेफ अगले ओवर के लिए नहीं आए तो उनकी जगह हेडन वॉल्श जूनियर फील्डिंग के लिए आए। कुछ समय बाद जोसेफ सीढ़ियों से नीचे आ गए। इसके बाद होप ने उन्हें गेंदबाजी की ड्यूटी से हटाया और उनकी जगह रोमारियो शेफर्ड से गेंदबाजी कराई गई। यह बदलाव कारगर साबित हुआ। शेफर्ड ने अपनी पहली गेंद पर इंग्लैंड के बल्लेबाज जैकब बेथेल को आउट कर दिया।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।