क्रेडिट-गूगल।
Sports

Eng vs WI : इंग्लैंड के खिलाफ मुकाबले में ब्रैंडन किंग और केसी कार्टी ने रचा इतिहास, 209 रनों की साझेदारी की, टॉप-10 जोड़ी जानें

Brandon King and Keacy Carty : ब्रैंडन किंग और केसी कार्टी की जोड़ी ने वनडे क्रिकेट में इतिहास रच दिया। यह जोड़ी वेस्टइंडीज क्रिकेट टीम के लिए वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी करने वाले नौवीं जोड़ी बन गई है।

Rahul Kumar Rawat

Brandon and Keacy Created History : इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे वनडे मैच में वेस्टइंडीज के दो बल्लेबाजों की जोड़ी ने इतिहास रच दिया। ब्रैंडन किंग और केसी कार्टी की पार्टनरशिप की बदौलत वेस्टइंडीज 43 गेंद शेष रहते लक्ष्य हासिल कर लिया। दोनों बल्लेबाजों ने तीसरे विकेट के लिए 209 रनों की दोहरी शतकीय साझेदारी की। ऐसा करके ब्रैंडन किंग और केसी ने डेसमंड हेन्स और विव रिचर्ड्स को जोड़ी को पीछे छोड़ा है। बता दें, हेन्स और रिचर्ड्स ने 1979 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मेलबर्न में 205 रनों की दोहरी शतकीय साझेदारी की थी।

वेस्टइंडीज के लिए वनडे में सबसे बड़ी साझेदारी वाले बल्लेबाज

1. 372 रन-क्रिस गेल और मार्लन सैमुअल्स-बनाम जिम्बाब्वे-साल 2015

2. 365 रन-जॉन कैंपबेल और शाई होप-बनाम आयरलैंड-साल 2019

3. 258 रन-ड्वेन ब्रावो और दिनेश रामदीन-बनाम बांग्लादेश- साल 2014

4. 226 रन-शिवनारायण चन्द्रपॉल और कार्ल हूपर-बनाम दक्षिण अफ्रीका-साल 1999

5. 221 रन-गॉर्डन ग्रीनिज और विव रिचर्ड्स-बनाम भारत-साल 1983

भारत के खिलाफ शिमरोन और होप ने की थी 218 रनों की साझेदारी

6. 218 रन-शिमरोन हेटमायर और शाई होप-बनाम भारत-साल 2019

7. 216 रन-शाई होप और निकोलस पूरन-बनाम नेपाल-साल 2023

8. 211 रन-ड्वेन ब्रावो और फिडेल एडवर्ड्स-बनाम न्यूजीलैंड-साल 2014

9. 209 रन-ब्रैंडन किंग और केसी कार्टी-बनाम इंग्लैंड-2024

10. 205 रन-डेसमंड हेन्स और विव रिचर्ड्स-बनाम ऑस्ट्रेलिया-साल 1979

किंग 102 रन और कार्टी ने खेली 128 रनों की पारी

इंग्लैंड की टीम 8 विकेट गंवाकर 50 ओवरों में 263 रन बनाई थी। वेस्टइंडीज की टीम ने 43 ओवरों में सिर्फ 2 विकेट के नुकसान पर 267 रन बनाया। किंग ने पारी का आगाज कर 117 गेंदों पर 102 रनों का योगदान दिया। कार्टी तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करने आए और 114 गेंदों पर नाबाद 128 रन बनाए।

दूसरी बार वनडे सीरीज में 2-1 से हराया

वेस्टइंडीज टीम ने एक साल में इंग्लैंड को दूसरी बार वनडे सीरीज में 2-1 से हराया है। दिसंबर 2023 में वेस्टइंडीज ने 2-1 से सीरीज जीती थी। फिर साल 2023 वनडे वर्ल्ड कप नहीं खेला था। इस साल टीम चैंपियंस ट्रॉफी भी नहीं खेल सकी।

देश और दुनिया की तमाम खबरों के लिए हमारा YouTube Channel 'PUNJAB KESARI' को अभी subscribe करें। आप हमें FACEBOOK, INSTAGRAM और TWITTER पर भी फॉलो कर सकते हैं।