Cricket

धोनी के फैंस के लिए खुशखबरी: अगले सीजन में फिर से खेलते नजर आएंगे माही

धोनी के फैंस के लिए दिवाली का तोहफा, आईपीएल 2025 में फिर से दिखेंगे माही

Anjali Maikhuri

धोनी के फैंस लम्बे समय से इस चीज को जानने का इंतज़ार कर रहे थे की क्या धोनी उन्हें आईपीएल के अगले सीजन में खेलते हुए नज़र आएंगे या नहीं उन सभी फैंस का यह लम्बा इंतज़ार अब ख़त्म हो चूका है और वो कहते हैं न सब्र का फल मीठा होता है ऐसा कुछ हुआ है एम एस धोनी के फैंस के साथ धोनी के आईपीएल 2025 नहीं खेलने की सभी खबरों पर अब विराम लग चूका है महेंद्र सिंह धोनी ने आखिरकार अगले सीजन में खेलेंगे या नहीं, इस सस्पेंस पर पूर्ण-विराम लगा दिया है।सीएसके के विकेटकीपर बल्लेबाज धोनी इआईपीएल के 18वें सीजन में वापसी करेंगे।



आईपीएल 2024 के बाद से फैंस के बीच चर्चाएं थीं कि क्या धोनी एक और सीजन के लिए खेलने के लिए वापसी करेंगे या नहीं, अब सीएसके ने गुरुवार को रिटेंशन लिस्ट जारी कर फैंस को दिवाली पर तोहफा दिया है। धोनी की वापसी अनकैप्ड खिलाड़ी नियम के तहत हुई है, जिसे आईपीएल संचालन परिषद ने आगामी सत्र के लिए फिर से लागू किया है। 2021 में यह रूल खत्म कर दिए गए थे। हालांकि, बीसीसीआई ने उसे इस साल फिर से लागू किया।

इस नियम के तहत- 'अगर कोई कैप्ड भारतीय खिलाड़ी संबंधित सीजन के आयोजन से पहले के पिछले पांच कैलेंडर वर्षों में अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में शुरुआती एकदाश में नहीं खेला है या उसके पास बीसीसीआई के साथ केंद्रीय अनुबंध नहीं है, तो वह अनकैप्ड हो जाएगा।' यह नियम सिर्फ भारतीय खिलाड़ियों के लिए लागू होगा। नियम में बदलाव का मतलब था कि चेन्नई सुपर किंग्स के पूर्व कप्तान महेंद्र धोनी जिन्होंने आखिरी बार 2019 में न्यूजीलैंड के खिलाफ भारतीय टीम के लिए खेला था, अब आईपीएल 2025 के लिए अनकैप्ड खिलाड़ी के तौर पर नजर आएंगे। धोनी टूर्नामेंट की शुरुआत से ही 'येलो आर्मी' के लिए खेल रहे हैं और उन्होंने टीम को पांच आईपीएल खिताब दिलाने में मदद भी की है। चेन्नई सुपर किंग्स ने आईपीएल 2025 के लिए पांच खिलाड़ियों को रिटेन किया है। धोनी को चार करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है।

सीएसके ने रवींद्र जडेजा और कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ को सबसे ज्यादा 18-18 करोड़ रुपये में रिटेन किया है। वहीं, मथीशा पथिराना को 13 करोड़ और शिवम दुबे को 12 करोड़ रुपये में रिटेन किया गया है। चेन्नई ने तीन चार कैप्ड और एक अनकैप्ड खिलाड़ी को रिटेन किया। अब वह ऑक्शन में किसी एक कैप्ड खिलाड़ी को राइट टू मैच कार्ड से चुन सकते हैं। सीएसके की टीम मेगा नीलामी में 55 करोड़ रुपये के पर्स के साथ उतरेगी।धोनी ने जुलाई 2019 से भारत के लिए कोई क्रिकेट नहीं खेला है और अगस्त 2020 में संन्यास ले लिया था। हालांकि, धोनी सुपर किंग्स के लिए खेलते रहे हैं। इस बीच फैंस ने धोनी का खुले हाथों से स्वागत किया क्योंकि सीएसके का यह दिग्गज खिलाड़ी आईपीएल में अपना 18वां सीजन खेलेगा। 2016 और 2017 को छोड़कर वह हमेशा सीएसके के लिए खेले हैं। 2016 और 2017 में सीएसके पर बैन लगा था और तब वह राइजिंग पुणे सुपरजाएंट्स के लिए खेले थे।