Cricket

BGT के लिए इस दिन हो सकता है भारतीय Team का ऐलान , टीम में होंगे यह बड़े बदलाव

भारतीय टीम में जल्द वापसी करेंगे चेतेश्वर पुजारा बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में जुड़ सकते हैं टीम से

Anjali Maikhuri

भारतीय टेस्ट टीम का एक बहुत बड़ा नाम चेतेश्वर पुजारा जो काफी लम्बे समय से भारतीय टीम से बहार चल रहे हैं लेकिन जिस तरीके का उनका हालिया प्रदर्शन हैं उस हिसाब से तो यह उनका सिलेक्शन बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी के लिए कन्फर्म लग रहा है क्युकी पुजारा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अच्छा खेलते हैं घरेलू टूर्नामेंट में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रहे भारतीय अनुभवी बल्लेबाज चेतेश्वर पुजारा ने ऑस्ट्रेलिया के पिछले दो दौरों पर कंगारू गेंदबाजों के छक्के छुड़ा दिए थे।

पुजारा लम्बे समय से भारतीय टीम से बाहर चल रहे हैं, लेकिन भारतीय सीनियर टीम के चयनकर्ता इस अनुभवी खिलाड़ी को बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के लिए टीम में चुन सकते हैं। बताया जा रहा है कि भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड पांच मैचों की इस टेस्ट सीरीज के लिए 28 अक्तूबर को टीम घोषित कर सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 22 नवंबर से टेस्ट सीरीज खेली जानी है।

भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज में जीत की हैट्रिक लगाने के इरादे से उतरेगी। अजीत अगरकर की अगुआई वाली चयन समिति अगर उनके अनुभव पर जाए तो पुजारा का चयन संभव है। इस 36 वर्षीय बल्लेबाज ने हाल ही में रणजी ट्रॉफी में छत्तीसगढ़ के खिलाफ 383 गेंदों पर 234 रनों की पारी खेली थी और बताया था कि उनमें रन बनाने की भूख अभी भी बाकी है।पुजारा का ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ रिकॉर्ड अच्छा रहा है और वह 2018-19 सीरीज में सर्वाधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी थे। पुजारा ने उस दौरे में 1258 गेंदों का सामना किया था और कुल 521 रन बनाए थे। इसके तीन साल बाद पुजारा एक बार फिर भारत के लिए महत्वपूर्ण साबित हुए थे और उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सीरीज में 928 गेंदों का सामना किया और 271 रन बनाए थे।

पुजारा पैट ने ऑस्ट्रेलिया ने बड़े बड़े गेंदबाजों की हवा निकल दी थी पुजारा ने अंतिम बार भारत के लिए पिछले साल विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल मुकाबला खेला था। इसके बाद से वह भारतीय टीम का हिस्सा नहीं रहे हैं। बांग्लादेश के खिलाफ सीरीज में अच्छे प्रदर्शन के बावजूद नितीश रेड्डी दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी20 सीरीज के लिए भारतीय टीम का हिस्सा नहीं होंगे क्योंकि उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय ए टीम में चुना गया है। दूसरी तरफ, शार्दुल ठाकुर ने चोट से वापसी के बाद कोई खास प्रदर्शन नहीं किया है और वह प्रभावित नहीं कर सके हैं।