ईशान किशन लम्बे समय से इंडियन टीम से दूर हैं और ईशान किशन और उनके फैंस यह उम्मीद लगा रहे हैं की वो जल्द वो इंडियन टीम में वापसी करेंगे और अब उन्हें इंडियन टीम में मौका मिल सकता है भारतीय टीम के विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन टीम में वापसी के लिए तैयार हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए भारतीय ए टीम में जगह मिल सकती है।
ईशान को घरेलू क्रिकेट को महत्व नहीं देने के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था, लेकिन अब खबर आ रही है कि ईशान ऑस्ट्रेलिया दौरे से टीम में जगह बना सकते हैं। ईशान पिछले साल वनडे विश्व कप के बाद दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारतीय टीम का हिस्सा थे, लेकिन उन्होंने सीरीज के बीच में ही ब्रेक ले लिया था।
बीसीसीआई हालांकि उनके इस फैसले से खुश नहीं था। आईपीएल 2024 से पहले ईशान ने घरेलू टूर्नामेंट में भी हिस्सा लिया था जिस कारण बीसीसीआई ने उन्हें केंद्रीय अनुबंध से बाहर कर दिया था। ईशान तभी से भारतीय टीम में वापसी नहीं कर सके हैं। तत्कालीन मुख्य कोच राहुल द्रविड़ ने कहा था कि ईशान जब भी भारतीय टीम में वापसी करेंगे तो उन्हें इसके लिए घरेलू टूर्नामेंट में खेलना होगा। पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, रणजी ट्रॉफी के मौजूदा सीजन में झारखंड की कप्तानी करने वाले ईशान ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ दो चार दिवसीय टेस्ट और सीनियर टीम के साथ इंट्रा स्क्वायड मैच में शामिल हो सकते हैं।
भारत और ऑस्ट्रेलिया की ए टीमों के बीच पहला टेस्ट 31 अक्तूबर से तीन नवंबर तक खेला जाएगा, जबकि दूसरा टेस्ट सात से 10 नवंबर तक होगा। बीसीसीआई ने इसके लिए अब तक टीम घोषित नहीं की है, लेकिन माना जा रहा है कि ऋतुराज गायकवाड़ या अभिमन्यु ईश्वरन इस दौरे पर भारतीय ए टीम की कमान संभाल सकते हैं।
अभिमन्यु ने अपने पिछले चार प्रथम श्रेणी मैच में चार शतक जड़े हैं और उन्हें ऑस्ट्रेलिया दौरे पर बैकअप ओपनर के तौर पर ले जाया जा सकता है। माना जा रहा है कि कप्तान रोहित शर्मा ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अगले महीने के अंत से होने वाली पांच मैचों की बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के शुरुआती दो में से एक मैच से निजी कारणों के चलते बाहर रह सकते हैं।