Cricket

India A और Australia A के मुकाबले में भी Fail हो गए KL Rahul लेकिन BGT में बिलेगा ओपेनिंग में मौका

केएल राहुल की खराब फॉर्म जारी, ऑस्ट्रेलिया ए के खिलाफ भी नहीं चला बल्ला

Anjali Maikhuri

केएल राहुल भारतीय टीम के दिगज्ज बल्लेबाज जो लम्बे समय से अच्छी फॉर्म में वापसी करने का इंतज़ार कर रहे हैं बीजीटी के लिए भले ही इस खिलाड़ी को टीम में रखा गया है बीजीटी में राहुल की फॉर्म को वापिस लाने के लिए टीम ने उन्हें ऑस्ट्रेलिया पहले ही भेझ दिया था ऑस्ट्रेलिया ए और भारत ए के मुकाबले के लिए लेकिन फिलहाल राहुल का बल्ला वहां भी नहीं चला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच पांच मैचों की टेस्ट सीरीज की शुरुआत 22 नवंबर से होने जा रही है।

न्यूजीलैंड के खिलाफ अपने घर में 0-3 की करारी हार के बाद आलोचनाओं का सामना कर रहे टीम मैनेजमेंट ने केएल राहुल और ध्रुव जुरेल को पहले ही ऑस्ट्रेलिया भेज दिया, ताकि वह ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अभ्यास मैच में हिस्सा ले सकें। इंडिया-ए और ऑस्ट्रेलिया-ए के बीच गुरुवार को अभ्यास मैच की शुरुआत भी हो गई, लेकिन केएल राहुल इस मुकाबले में फेल रहे। राहुल ओपनिंग के लिए उतरे थे। अब मीडिया रिपोर्ट्स में यह बात सामने आई है कि राहुल पर्थ में 22 नवंबर से शुरू हो रहे टेस्ट में ओपनिंग कर सकते हैं।

रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट के बाद कहा था कि उन्हें नहीं पता वह ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहला टेस्ट खेल पाएंगे या नहीं। ऐसे में टीम मैनेजमेंट ने राहुल से ओपनिंग कराने की सोच रहा है। हालांकि, टीम में बैकअप ओपनर के तौर पर अभिमन्यु ईश्वरन भी मौजूद हैं, लेकिन ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ अनाधिकारिक टेस्ट में वह भी फेल रहे। टीम मैनेजमेंट ने न्यूजीलैंड से टेस्ट के बाद राहुल के साथ-साथ ध्रुव जुरेल को भी ऑस्ट्रेलिया भेजा था। दोनों ऑस्ट्रेलिया-ए के खिलाफ मेलबर्न में इंडिया-ए के लिए खेल रहे हैं। ऐसा माना जा रहा है कि राहुल यशस्वी जायसवाल के साथ पर्थ टेस्ट में ओपनिंग करते दिख सकते हैं। आमतौर पर उन्हें टेस्ट में पांचवें स्थान पर भेजा जाता है, लेकिन फिलहाल पांचवें नंबर पर ऋषभ पंत अपनी जगह पक्की कर चुके हैं।

ऐसे में राहुल के लिए फिलहाल मध्यक्रम में जगह खाली नहीं है। ईश्वरन ने भले ही प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 100 मैचों में 27 शतक लगाए हैं और उनका औसत 49.40 का रहा हो, लेकिन ऑस्ट्रेलिया जैसी जगह पर भारतीय टीम मैनेजमेंट कोई जोखिम नहीं उठाना चाहता है। राहुल इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में शतक भी लगा चुके हैं। टीम को उनका अनुभव काम आ सकता है।