Cricket

शमी नहीं खेलेंगे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में बंगाल का करेंगे प्रतिनिधित्व

शमी नहीं खेलेंगे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी, बंगाल के लिए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में उतरेंगे

Ravi Mishra

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बहुप्रतीक्षित बॉर्डर-गावस्कर सीरीज शुरु होने ही वाली है। 22 नवंबर से इस सीरीज का पहला मुकाबला खेला जाएगा। भारत को WTC फाइनल के लिहाज से इस सीरीज के सभी मुकाबले जीतने होंगे। अगर भारत ऐसा नहीं कर पाए तो टीम को WTC फाइनल में पहुंचने में परेशानी हो सकती है। रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने के बाद ऑस्ट्रेलिया पहुंचने वाले है। खबर थी कि रोहित पहला टेस्ट मिस करने वाले है। लेकिन अब बताया जा रहा है कि रोहित पहले टेस्ट का हिस्सा बन सकते है। रोहित के साथ मोहम्मद शमी को भी ऑस्ट्रेलिया भेजने की बात की जा रही थी। लेकिन शमी को लेकर अभी मैनेजमेंट कोई भी रिस्क लेने के मूड में नहीं है।

PTI के एक रिपोर्ट के मुताबिक शमी के फिटनेस को अभी और गौर में मॉनिटर किया जाएगा। शमी को हाल ही में बंगाल के तरफ से रिलीज किए गए सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के स्कवाड में हिस्सा बनाया गया है। रिपोर्ट के अनुसार शमी का सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में सेलेक्ट किया जाना उनके असेसमेंट का हिस्सा है। टीम मैनेजमेंट चाहती है कि शमी पूरी तरीके से फिट होने के बाद ही इंटरनेशनल क्रिकेट का हिस्सा बने।

PTI के रिपोर्ट के मुताबिक BCCI की मेडिकल टीम और सेलेक्शन कमिटी चाहती है कि शमी सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी के मैचेज खेले। जिससे ये पता लग सके की शमी सीमित ओवर्स के क्रिकेट के लिए पूरे तरीके से तैयार है या नहीं। सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी 15 दिसंबर को खत्म होगा। ऐसे में अगर शमी BCCI की मेडिकल टीम के द्वारा अप्रूव कर दिए जाते है तो उन्हें बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के आखिरी 2 मैच में शामिल किया जा सकता है।