भारत और न्यूजीलैंड के बिच पहले टेस्ट में जिस तरीके से पहल इनिंग्स में भारतीय टीम 46 पर सिमट गयी थी उसके बाद बहुत से लोगो ने टीम इंडिया और रोहित शर्मा की कप्तानी की काफी आलोचना की लेकिन इस बिच एक शख्स ऐसे भी है जो रोहित की अपनी कप्तानी को लेकर इमानदारी से काफी प्रभावित हुए हैं वो शख्स और कोई नहीं भारत के पूर्व खिलाड़ी वीवीएस लक्ष्मण हैं
भारतीय टीम के पूर्व बल्लेबाज वीवीएस लक्ष्मण कप्तान रोहित शर्मा से काफी ज्यादा प्रभावित हुए हैं और उन्होंने उनकी जमकर तारीफ की है। रोहित ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के दूसरे दिन का खेल समाप्त होने के बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस की थी। भारतीय टीम पहली पारी में 46 रन पर ऑलआउट हो गई थी। रोहित ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह स्वीकार किया था कि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का उनका फैसला गलत था। इस पर लक्ष्मण ने कप्तानी की तारीफ की है।
रोहित ने बताय था कि उन्होंने एम चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच को भांपने में गलती की उनका फैसला गलत था । उन्होंने यह भी कहा था कि कप्तान के सारे फैसले हमेशा सही नहीं हो सकते लक्ष्मण रोहित के इस कदम से काफी प्रभावित हुए और उन्होंने कहा, कप्तान के लिए यह संभव नहीं है कि वह हमेशा सही फैसले ले। हमने टॉस जीता और बल्लेबाजी चुनी लेकिन हम 46 रन पर आउट हो गए। प्रेस कांफ्रेंस में कौन गया। रोहित शर्मा ही ना। उसने स्वीकार किया कि मैने विकेट को पढ़ने में गलती की। कप्तान अपने फैसलों की जिम्मेदारी लेते हैं।
उन्होंने कहा, यह जरूरी नहीं कि हर बार फैसला सही ही हो। लेकिन आप जिम्मेदारी लेते हैं और जब टीम अच्छा नहीं करती तो आलोचना झेलते हैं। टीम अच्छा करती है तो आप उस खिलाड़ी को भेजते हैं जिसने अच्छा प्रदर्शन किया है। महान कप्तान सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन भी करते हैं और रोहित शर्मा इसका उदाहरण है। उसने शानदार कप्तानी की है। उसने अपने खिलाड़ियों से कहा कि हमारी टीम को ऐसे खेलना चाहिए और वह निस्वार्थ पारियां खेलता आया है। बदले में उसके प्रदर्शन पर असर पड़ सकता था लेकिन वह कहता है कि वह हर खिलाड़ी के साथ खड़ा है जो उस तरह से खेलता है जैसे कि वह टीम को खेलते देखना चाहता है।
भारतीय बल्लेबाजी क्रम पहली पारी में पूरी तरह विफल रहा था, लेकिन दूसरी पारी में यशस्वी जायसवाल और कप्तान रोहित शर्मा ने टीम को शानदार शुरुआत दिलाई। इन दो बल्लेबाजों के आउट होने के बाद विराट कोहली और सरफराज खान की शानदार शतकीय साझेदारी से भारत ने न्यूजीलैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन वापसी की। दूसरी पारी में भारत ने अच्छी बल्लेबाजी की और कप्तान रोहित शर्मा, विराट कोहली और सरफराज खान के अर्धशतकों से मुश्किल से उबरने की कोशिश की। भारत ने इस तरह तीसरे दिन के खेल की समाप्ति तक दूसरी पारी में तीन विकेट पर 231 रन बना लिए हैं। भारत अभी भी न्यूजीलैंड से 125 रन पीछे चल रहा है।